महाराष्ट्र के राजनीति में बप्पा की धूम है। राज्य में गणेशोत्सव हर गली मोहल्ले में देखा जा रहा है। इस बीच राजनीतिक दल हर उत्सव मंडलों में पहुंच रहे है। जिसकी वजह से गणेशोत्सव का एक तरह से राजनीतिककरण हो गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के कई गणेश मंडलों का दौरा कर चुके हैं। अब वे उद्धव ठाकरे के पीए के घर पहुंच गए। जिसके बाद से राजनीति और गरमा गई है। सीएम एकनाथ शिंदे के आवास पर भी बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई है। गणेश कूटनीति ने राज्य की राजनीति में नई हचल पैदा कर दी है।
गणेश उत्सव में सीएम शिंदे शिवसेना के पुराने नेताओं से भी मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीएम शिंदे ने मनोहर जोशी और उद्धव ठाकरे के पीए मिलिंद नार्वेकर के घर जाकर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया। इतना ही नहीं, शिवसेना दुरी बनाकर चलने वाली मनसे के मुखिया राज ठाकरे के भी घर सीएम शिंदे पहुंचे थे। सीएम शिंदे ने इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के भी घर पहुंचकर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया था।
माना जा रहा है कि ‘गणेश कूटनीति’ का इफेक्ट बीएमसी चुनाव में देखने को मिल सकता है। गणेश कूटनीति’ को आगामी बीएमसी के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। उद्धव ठाकरे की भी तरफ से इस तरह डिप्लोमेसी देखने को मिली। आदित्य ठाकरे ने शिवसेना के कई विधयकों और पूर्व नगरसेवकों के घर जाकर बप्पा के आशीर्वाद लिया। वहीं, सीएम शिंदे ने नारायण राणे के घर भगवान गणेश का दर्शन करने के बाद कहा कि हम यहां बाप्पा के दर्शन करने आये थे। यह एक शिष्टाचार भेंट है। हमने कोई राजनीतिक चर्चा नहीं की।
ये भी पढ़ें
2047 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत- बीपीआर सुब्रमण्यम
बॉलीबुड के शबाना, जावेद और नसरुद्दीन टुकड़े-टुकड़े गैंग के है एजेंट – भाजपा नेता