28 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमन्यूज़ अपडेटगुलाम नबी आजाद की नई पार्टी 'डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी'

गुलाम नबी आजाद की नई पार्टी ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’

गुलाम नबी आजाद ने पार्टी का नाम और झंडे का अनावरण किया

Google News Follow

Related

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद गुलाम नबी आजाद लगातार जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे थे। हालांकि कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आज अपने नए पार्टी का ऐलान कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने पार्टी का नाम और झंडे का अनावरण किया। पार्टी का नया नाम ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ रखा गया है। झंडे में पीला, सफेद और नीला रंग दिखाई दे रहा है। तीनों रंगों के बारे में परिचित करते हुए आजाद ने बताया कि पीले रंग का मतलब हुआ- सृजन अर्थात एक नई चीज का निर्माण करने की क्षमता। सफेद का मतलब- शांति और अमन। तीसरा रंग नीला रंग है जिसे लेकर आजाद ने कहा कि इस रंग में पूरी दुनिया समा जाती है। समंदर की गहराई से लेकर आसमान की ऊंचाई तक इसकी सीमा है। 

अपने समर्थकों के साथ जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी का नाम ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ बताया। जम्मू में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनके पास संस्कृत, उर्दू में 1500 नामों का सुझाव आया था। हिंदी और उर्दू का मिश्रण हिंदुस्तानी है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि पार्टी का नाम लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और आजाद हो। जिसके आधार का पार्टी का नाम रखा। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह पार्टी पूरी तरह स्वतंत्र होगी, पार्टी की अपनी सोच होगी। किसी भी नेता या समूह से प्रभावित नहीं होगी। 

बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने बीते दिनों नई पार्टी के लिए समर्थकों के साथ चर्चा की थी और दिल्ली में पार्टी के नाम को लेकर विचार किया था। इसके बाद उन्होंने पार्टी के नाम का ऐलान किया है। दरअसल, कांग्रेस से नाराजगी की वजह से गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर के कई और कांग्रेस नेताओं ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। साथ ही साथ कांग्रेस के लिए संगठन में लंबे समय तक काम भी किया है। वह मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं। 

ये भी देखें 

सुकेश केस: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को राहत, कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत  

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें