31 C
Mumbai
Thursday, December 25, 2025
होमदेश दुनियाधनखड़ इस्तीफे पर सरकार तुरंत स्पष्टीकरण दे: अशोक गहलोत की मांग!

धनखड़ इस्तीफे पर सरकार तुरंत स्पष्टीकरण दे: अशोक गहलोत की मांग!

हाल ही में उन्‍होंने कहा था कि वह अगस्‍त 2027 में सेवानिवृत्‍त होंगे और अचानक इस्‍तीफा देने की बात सामने आ जाती है।

Google News Follow

Related

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है। धनखड़ ने सोमवार को स्‍वास्‍थ्‍य का हवाला देकर इस्‍तीफा दे दिया, जिसको राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि धनखड़ जी के इस्‍तीफे पर सरकार को तत्‍काल स्‍पष्‍टीकरण देना चाहिए।

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि धनखड़ जी ने पूरे देश को चौंका दिया है, आज तक किसी भी उपराष्ट्रपति का इस्‍तीफा नहीं हुआ है। यह स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दा नहीं लगता, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने के बाद अगर स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानी होती है तो बेहतर चिकित्सा का लाभ मिलता है।

उन्होंने कहा कि जहां तक मैं देख सकता हूं, जगदीप धनखड़ का स्वास्थ्य ठीक प्रतीत होता है। जयपुर में मैंने धनखड़ जी से कहा था कि आप उपराष्ट्रपति और सभापति दोनों पदों को देख रहे हैं, आप दबाव में काम कर रहे हैं।

इस पर उन्‍होंने कहा कि मैं किसी दबाव में काम नहीं कर रहा हूं, मेरा स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। उनके इस्‍तीफे के पीछे स्‍वास्‍थ्‍य का कारण नहीं हो सकता है, इसकी जानकारी सिर्फ पीएम मोदी और मोहन भागवत को ही है। हाल ही में उन्‍होंने कहा था कि वह अगस्‍त 2027 में सेवानिवृत्‍त होंगे और अचानक इस्‍तीफा देने की बात सामने आ जाती है।

उन्‍होंने कहा कि मैं सरकार से मांग करूंगा कि देशवासियों को उलझन में न रखें, वास्‍तविकता सबके सामने बता दें। इस्‍तीफे पर सरकार को तत्‍काल स्‍पष्‍टीकरण देना चाहिए।

धनखड़ के न्‍यायपालिका और किसान आंदोलन पर दिए बयान पर गहलोत ने कहा कि किसान हित की बात वह पार्लियामेंट के अंदर और बाहर किया करते थे।

उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ को 75 साल होने में अभी एक साल का समय था। गहलोत ने इसके पीछे बड़े रहस्‍य होने की बात कही।

 
यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र गेम विवाद: विपक्ष ने की शिकायत, कोकाटे बोले- करूंगा मानहानि केस!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,576फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें