गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। विसावदर विधानसभा सीट से विधायक रहे भूपत भयानी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दावा किया जा रहा है कि भयानी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है की पार्टी के दो और विधायक साथ छोड़ सकते है। यहां आम आदमी पार्टी के पांच विधायक हैं।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, भूपत भयानी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से भी मुलाक़ात कर चुके है। रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा है कि मियाणी पिछले साल ही दिसंबर में बीजेपी का दामन थाम सकते थे ,लेकिन उन्होंने बाद में यूटर्न ले लिया था। उनका कहना था कि जनता ने उन्हें आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर जिताया है तो वे वहीं बने रहेंगे। बता दें कि आप नेता भूपत भयानी गुजरात के जूनागढ़ के विसावदर विधान सभा सीट से विधायक है।
वहीं, भूपत भयानी के अलावा दो और विधायकों के आम आदमी पार्टी से अलग होने की चर्चा है। रिपोर्ट के अनुसार कहा गया कि बोटाद से विधायक उमेश मकवाणा और गरियाधर विधान सभा सीट विधायक सुधीर वाघनी भी इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि, अभी इस तरह की गुजराती मीडिया में चर्चा है। भूपत भयानी के इस्तीफा के बाद आप के केवल चार ही विधायक रह जाएंगे।
ये भी पढ़ें
श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम पूरा!, 25 को PM मोदी करेंगे उद्घाटन
मध्य प्रदेश में मोहन”राज”, PM नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लिया शपथ