प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर है इस दौरान वे राज्य में करोड़ों रूपये की परियोजनाओं का सौगात दिए है|इस दौरान द्वारिकाधीश से बेटे तक देश का सबसे बड़े ब्रिज उद्धघाटन मोदी नेकिया गया|पीएम मोदी द्वारा गुजरात दौरे पर राज्य को 52 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्धघाटन, लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया गया| इस बीच वे द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचे|द्वारिकाधीश और बेट के बीच सुदर्शन सेतु का उद्धघाटन किया गया|साथ ही वे राजकोट एम्स लोगों को समर्पित किया गया|
बता दें कि दो दिवसीय दौरे के तहत प्रधानमंत्री ने बेट द्वारका मंदिर में पूजा और दर्शन किए। प्रधानमंत्री काफी देर तक मंदिर परिसर में रहे। ऐसा माना जाता है कि द्वारका का बेट मंदिर ही भगवान श्रीकृष्ण का घर था और यहीं पर भगवान श्रीकृष्ण की अपने मित्र सुदामा से भेंट हुई थी। इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की प्रतिमाओं की पूजा होती है। ऐसी मान्यता है कि द्वारका यात्रा का पूरा फल तभी मिलता है,जब श्रद्धालु बेट द्वारका मंदिर जाते हैं।
द्वारकाधीश में पूजा अर्चना करते पीएम मोदी थोड़ी देर में द्वारकाधीश मंदिर पहुंचेंगे|पीएम मोदी द्वारिका में 4150 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारिका में बने सुदर्शन सेतु पहुंच गए हैं। यह देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज है, जो कि 2.32 किलोमीटर लंबा है। यह पुल ओखा को बेट द्वारका मंदिर से जोड़ेगा। प्रधानमंत्री ने इस पुल को जनता को समर्पित किया।
यह भी पढ़ें-
IND vs ENG 4th Test: भारत की पहली पारी 307 रन पर समाप्त, इंग्लैंड को 46 रन की बढ़त