NDA के दांव से चित्त हुआ विपक्ष: जानें रामपुर की स्वार सीट क्यों आई चर्चा में 

NDA के दांव से चित्त हुआ विपक्ष: जानें रामपुर की स्वार सीट क्यों आई चर्चा में 

बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने पहले उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने हैदर अली खान को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार से चुनावी मैदान में उतारा है। बताया जा रहा है कि यहीं से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को भी सपा उम्मीदवार बना सकती है।

मालूम हो कि भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगी पार्टी अनुप्रिया पटेल की अपना दल (एस) और संजय निषाद की निषाद पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि खान रामपुर शाही परिवार से हैं, उनके दादा जुल्फिकार अली खान रामपुर से पांच बार कांग्रेस के सांसद थे। हैदर के पिता, नवाब काज़िम अली खान, चार बार के विधायक हैं, जो अब रामपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

हालांकि हैदर खान को पहले स्वार निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया था। बाद में वह दिल्ली में अनुप्रिया पटेल से मुलाकात की और उन्हें अपना दल (एस)  स्वार सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।  वहीं, इस बीच यह भी चर्चा है कि अब्दुल्ला आजम को समाजवादी पार्टी अपना उम्मीदवार बनाकर स्वार से उतार सकती है। बता दें कि अब्दुल्ला आजम 2017 के विधानसभा चुनाव में स्वार से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। दिसंबर 2019 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अब्दुल्ला की चुनावी जीत को इस आधार पर रद्द कर दिया कि वह 2017 के चुनावों के लिए अपना नामांकन दाखिल करते समय उनकी उम्र 25 से कम थी।

वहीं, फरवरी 2020 से अब्दुल्ला धोखाधड़ी सहित कई आरोपों में जेल में थे। उन्हें कुछ दिन पहले ही जमानत मिली थी और इस बार स्वार से समाजवादी पार्टी से चुनावी मैदान में उतारे जाने की संभावना है।अब्दुल्ला के पिता आजम खान रामपुर से वर्तमान लोकसभा सांसद हैं और विभिन्न मामलों में फरवरी 2020 से जेल में भी हैं।

ये भी पढ़ें 

सिद्धू के सलाहकार की विवादित वीडियो वायरल, BJP आयोग से करेगी शिकायत 

चुनाव आयोग का निर्णय, चुनावी रैलियों, रोड शो पर जारी रहेगा प्रतिबंध

Exit mobile version