कितनी बदल गई शिवसेना,BJP सांसद कोटक ने शिवसेना के हिंदुत्व पर उठाए सवाल

कितनी बदल गई शिवसेना,BJP सांसद कोटक ने शिवसेना के हिंदुत्व पर उठाए सवाल

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुरू हुई नामकरण राजनीति के बीच भाजपा सांसद मनोज कोटक ने शिवसेना के हिंदुत्व पर सवाल खड़े किए हैं। कोटक ने कहा कि इसके पहले जब मैंने यह प्रस्ताव दिया था कि घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड फ्लाईओवर का नाम “छत्रपति शिवाजी महाराज फ्लाईओवर” रखा जाए। तब शिवसेना के सांसद (राहुल शेवाले) ने इस फ्लाईओवर का नाम सुफी संत “सुल्तानुल हिंद ख्वाजा गरीब नवाज( मोइन्नुद्दीन सुफी चिश्ती- अजमेरी)” रखे जाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख मारा था। और अब गोवंडी इलाके में एक गार्डन का नाम” टीपू सुल्तान ” रखने के प्रस्ताव का शिवसेना समर्थन कर रही है। भाजपा सांसद ने कहा कि इससे लगता है कि शिवसेना हिंदुत्व से दूर हो गई है। महाविकास आघाडी में भागीदारी के बाद शिवसेना और हिंदुत्व का कोई संबंध नही रहा है।

इससे शिवसेना की लाचारी साफ तौर पर दिख रही है। गौरतलब है कि शिवसेना नेतृत्व वाली सरकार महाराष्ट्र में 5 जगहों पर उर्दू घर बना रही है। शिवसेना लगातार ‘सेक्युलर’ बनने की होड़ में शामिल हो रही है। इसके पहले शिवसेना के एक नेता ने अजान प्रतियोगिता आयोजित करने का एलान किया था। दक्षिण मुंबई के शिवसेना विभाग प्रमुख पांडुरंग सकपाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अजान में मिठास होती है और उसे बार-बार सुनने का मन करता, इसलिए मैंने अपने उपविभाग प्रमुख शकील अहमद को बच्चों की अजान पठन प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए कहा है। उस आयोजन पर आने वाला खर्च शिवसेना वहन करेगी। सकपाल ने आगे कहा था कि मैं कब्रिस्तान के पास रहता हूं। प्रतिदिन अजान सुनता हूं। इससे मेरे मन में अजान प्रतियोगिता का ख्याल आया।

Exit mobile version