दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा सर को पछाड़कर विधायकी पाने वाले रविंद्र सिंह नेगी अपने एक्शन के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने भाजपा की सरकार बनने से पहले ही एक्शन लेना भी शुरू किया है। विधायक नेगी सरकारी जमीनों पर लोगों ने कब्जा किए गए इलाकों का दौरा कर रहें है।
भाजपा नेता ने गुरुवार (13 फरवरी) को खिचड़ीपुर के DDA पार्क में पहुंचे और पार्क पर कब्जा करने वालो को 2 से 3 दिन में जमीन खाली करने की हिदायत दी। रविन्द्र नेगी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 12 साल से इस पार्क पर कब्जा है। साथ ही रवि नेगी ने यह आरोप लगाया कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस पार्क पर कब्जा करवाया था।
पार्क का कब्जा खाली करवाने पहुंचे नेगी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं, “या तो जमीन खाली कर देना 2-4 दिन में नहीं तो बहुत बड़ी कारवाई होगी, फिर आपका पूरा जीवन लग जाएगा उस कारवाई में। इसे बिल्कुल खत्म करवाइए और जो यहां नशा-पत्ती चल रहा है न यह भी बंद करवा देना। अपने लड़कों से कह देना यहां कुछ नहीं चलेगा। मैंने आपको बता दिया कि यह सरकारी जमीन है और यह खाली चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो फिर जेसीबी लग जाएगी यहां पर।” इसी बीच किसी ने कहा कि ‘इससे कई बार बोला है लेकिन यह मानता नहीं है।’
पटपड़गंज विधानसभा में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बिल्कुल भी बर्दाश्त किया जाएगा। जिसके लिए मैंने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है और जो भी व्यक्ति सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करेगा, उसे वहां से हटाया जाएगा।@narendramodi @AmitShah @JPNadda @hdmalhotra @BJP4Delhi @BJP4India pic.twitter.com/FZuAIOcboi
— Ravinder Singh Negi (@ravinegi4bjp) February 13, 2025
दरम्यान रवि नेगी ने कब्ज़ा करने वाले शख्स का नाम पूछा तो उसने अब्दुल रहीम बताया, जिस पर रवि नेगी ने कहा “अब्दुल भाई, यहां JCB लगा दूंगा ये सब उठ जाएगा। सरकारी जमीन पर बैठे हैं आप DDA की। भारत सरकार की जमीन है, किसी की हिम्मत नहीं है कि यहां कब्जा कर ले। आपको मैं पहले प्यार से समझा रहा हूं भाई के नाते। यह सब 2-3 दिन के अंदर समेट लो अपना। नहीं तो JCB बुलाऊंगा और कर दूंगा सब तामझाम। ठीक है न।”
यह भी पढ़ें:
बमब्लास्ट से दहला पाकिस्तान, 9 लोगों की मौत
महाकुंभ में यूपी सरकार ने कितना किया निवेश: सीएम योगी का खुलासा
ख्रिसमस के बाद जर्मनी के म्यूनिख में फिर कार हमला, अफगान शरणार्थी ने भीड़ पर चलाई कर,28 घायल
बता दें कि, रवि नेगी ने दिल्ली के पटपड़गंज में दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का अभियान भी शुरू किया था। इसके बारे में पूछने पर उन्होंने कहा था, “त्योहारों में नेम प्लेट लगाने में क्या बुराई है? नाम छुपाकर दुकान कोई क्यों चलाए?” इस अभियान पर विपक्ष की आलोचना के बावजूद रवि नेगी ने अपनी प्रतिभा और दबदबा बनाए रखा है।