आजम के कई ठिकानों पर IT की रेड, जौहर यूनिवर्सिटी के खातों की जांच   

मेरठ, रामपुर, गाजियाबाद , सहारनपुर, लखनऊ और मध्य प्रदेश के कुछ जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है।     

आजम के कई ठिकानों पर IT की रेड, जौहर यूनिवर्सिटी के खातों की जांच   

उत्तर प्रदेश के सपा नेता आजम खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आजम खान के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि मेरठ, रामपुर, गाजियाबाद, सहारनपुर, लखनऊ और मध्य प्रदेश के कुछ जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। आजम खान की अल जौहर ट्रस्ट आईटी के निशाने पर पर है।

रामपुर सहित अन्य ठिकानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आजम खान के मोहम्मद  अली जौहर यूनिवर्सिटी के खातों की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई सुबह सात बजे शुरू हुई इस दौरान आजम खान अपने आवास पर ही  मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई भारत सरकार के आदेश पर आयकर विभाग की टीम कर रही है। बताया जा रहा है कि आजम खान के करीबी नासिर खान के ठिकानों पर पर भी आयकर विभाग की छापेमारी की जा रही है। मालूम हो कि  नासिर खान चमरौआ से समजवादी पार्टी के विधायक है और मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट में पदाधिकारी है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद आजम खान की मुसीबतें लगातार बनी हुई हैं। हेट स्पीच आजम खान को सजा सुनाई जा चुकी है। वहीं , इस कार्रवाई पर  समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि “ऐसा लगता है कि दिल्ली में बैठे गोल हताशा में कदम उठा रहे हैं। उत्तर प्रदेश  सरकार के इशारे पर आजम खान के खिलाफ सैकड़ों मुकदमा दर्ज कराया गया है। “उन्होंने आगे कहा कि “जहां तक आईटी के छपे की बात ह तो मुझे नहीं लगता है कीओ आजम जैसे ईमानदार व्यक्ति के यहाँ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए। … यह दुखद है। “बता दें कि आजम खान पर 92 मुकदमें आजम खान पर चल रहे हैं। अगर बात पूरे परिवार की बात करें तो 300 से अधिक  केस दर्ज हैं।

 

ये भी पढ़ें    

 

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर खुदाई के दौरान मिली मूर्तियां और मंदिर के अवशेष

फड़णवीस-ठाकरे का प्यार और नफरत का रिश्ता – शिवसेना नेता नीलम गोरे

नए लुक में नजर आएंगे नई संसद के कर्मचारी, मणिपुरी पगड़ी और बहुत कुछ   

Exit mobile version