बिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा सभी 243 सीटों पर अकेले लड़ने के ऐलान के बाद राष्ट्रीय लोकदल (RLD) नेता मलूक नागर ने गुरुवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया अलायंस’ (INDI गठबंधन) पर तीखा हमला बोला। नागर ने कहा कि अब यह गठबंधन सिर्फ चाय-नाश्ते तक सिमट गया है और राजनीतिक धरातल पर इसका कोई अस्तित्व नहीं बचा है।
मलूक नागर ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “इंडी गठबंधन कहां है, मुझे तो कहीं भी दिखाई नहीं देता। ये तो बस चाय पार्टी के लिए कभी-कभी साथ आ जाते हैं, लेकिन जैसे ही राजनीतिक बंटवारे की बात आती है, ये टूटकर बिखर जाते हैं।”
नागर ने अरविंद केजरीवाल के अलग चुनाव लड़ने के फैसले की तारीफ करते हुए कहा, “जब उन्होंने राजनीति शुरू की थी, तब उन्होंने लालू यादव को देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री कहा था। कम से कम अब वो उनके साथ नहीं जा रहे, ये दिखाता है कि उन्हें अब भी याद है कि सही क्या है।”
उन्होंने यह भी कहा कि INDI गठबंधन की नींव रखने वाले नीतीश कुमार खुद ही अब इसका हिस्सा नहीं हैं। बंगाल में ममता बनर्जी, दिल्ली में केजरीवाल और मध्यप्रदेश में कमलनाथ — सभी जगहों पर सहयोगी दलों में आपसी टकराव हुआ है। नागर ने कहा, “इस अलायंस का कोई वजूद नहीं है। ये सिर्फ फोटो खिंचवाने और चाय पीने इकट्ठा होते हैं।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान को लेकर नागर ने कहा कि वो वही कर रहे हैं, जो युद्ध से पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल जेट को लेकर किया था। नागर बोले, “उस वक्त उन्होंने राफेल का मजाक उड़ाया था, लेकिन उसी से हमने पाकिस्तान में घुसकर हमला किया। जब मुंबई पर हमला हुआ था, तब कांग्रेस सरकार की हिम्मत नहीं हुई कि वो एलओसी पार करें। आज की सरकार ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों को मारा है।”
मलूक नागर ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर कांग्रेस की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि देश की युवा पीढ़ी अब गुमराह नहीं होती। उन्होंने कहा, “आज की सरकार ने जितना काम किया है, उतना तो पहले की सरकारें सोच भी नहीं सकती थीं। हम आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं और देश की जनता इसे अच्छी सरकार मान रही है।”
यह भी पढ़ें:
‘न्यायिक सक्रियता को न्यायिक आतंकवाद में नहीं बदलना चाहिए’: प्रधान न्यायाधीश
महाराष्ट्र सरकार को निरस्त करने की कोंग्रेसी की मांग !
आतंकी फंडिंग केस में शब्बीर शाह को बड़ा झटका!
2,700 करोड़ की रियल एस्टेट धोखाधड़ी में ईडी की बड़ी कार्रवाई



