पाक विदेश मंत्री के बाद अब भारत ने भेजा PM शहबाज शरीफ को न्योता   

शंघाई सहयोग संगठन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया  

पाक विदेश मंत्री के बाद अब भारत ने भेजा PM शहबाज शरीफ को न्योता   

आर्थिक तंगी के बीच भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और चीफ जस्टिस को शंघाई सहयोग संगठन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। साथ ही भारत ने इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को जल्द ही न्योता भेजा जाने वाला है। बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन की भारत अध्यक्षता कर रहा है। यह सम्मेलन मई में होगा।

गौरतलब है कि मई में चार से पांच तारीख को होने वाले कार्यक्रम के लिए संगठन में शामिल देशों को आमंत्रित करना अध्यक्ष देश का रेगुलर रूटीन है। इस फोरम में रूस और चीन भी शामिल हैं। लेकिन कंगाली की कगार पर खड़ा पाकिस्तान को भारत द्वारा न्योता देने के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पिछले दिनों  पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत से बातचीत शुरू करने की अपील की थी। कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक रिश्ता तोड़ लिया है। अब जब की पाक की आर्थिक स्थिति खराब है तो पाक एक बार फिर भारत की ओर देखकर रहा है।

महंगाई और नकदी की संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की ओर से बार बार संबंध सुधारने अपील की जा रही थी। पाक की इस अपील के बाद भारत विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विदेश मंत्री   पाकिस्तान चीफ ऑफ़ जस्टिस  को आमंत्रित किया है। हालांकि, पाकिस्तान ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह भारत का आमंत्रण स्वीकार किया है की नहीं। हाल ही पाक पीएम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत के साथ तीन युद्ध से हम सबक ले चुके है। अब हम शांति से रहना चाहते हैं।  हम एक दूसरे के पडोसी हैं ,हमें  एक साथ रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें

Republic Day: ‘भगवा’ रंग में कर्तव्य पथ, अमरनाथ- बाबाधाम की झांकी   

देश मना रहा 74 वां गणतंत्र दिवस, परेड की वो बातें जिन पर गर्व है

गणतंत्र दिवस: भारत ने रचा इतिहास

Exit mobile version