बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने 1984 में स्वर्ण मंदिर में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर एक गंभीर और सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि यह कार्रवाई ब्रिटेन की मदद से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा कराई गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच X पर गृह सचिव की एक कथित गोपनीय रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह दावा किया। दुबे ने कहा, “1984 में स्वर्ण मंदिर पर हमला ब्रिटेन के साथ मिलकर किया गया था। ब्रिटिश सेना के अधिकारी उस समय अमृतसर में मौजूद थे। कांग्रेस पार्टी के लिए सिख समुदाय सिर्फ एक राजनीतिक खिलौना है।”
बीजेपी सांसद ने एक कथित गोपनीय पत्र का हवाला दिया है, जिसे विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय के तत्कालीन निजी सचिव ब्रायन फॉल ने गृह सचिव के निजी सचिव ह्यूग टेलर को लिखा था। इसमें कहा गया है कि भारत सरकार ने ब्रिटिश अधिकारियों से सलाह मांगी थी, जिससे एक शिरोमणि अकाली दल के अधिकारी ने भारत का दौरा कर एक सैन्य योजना तैयार की, जिसे इंदिरा गांधी ने मंजूरी दी थी।
दुबे के अनुसार, इस पत्र में साफ तौर पर उल्लेख है कि इस सैन्य कार्रवाई से पंजाब में सांप्रदायिक तनाव और हिंसा भड़कने की आशंका थी। साथ ही, यदि ब्रिटिश विशेष बल (SAS) की भूमिका सामने आती, तो भारत और ब्रिटेन में सिख समुदाय के बीच टकराव की स्थिति बन सकती थी। इसलिए इस योजना को दोनों देशों में गोपनीय रखा गया।
निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि,पाकिस्तान को अंततः 1960 में करतारपुर साहिब दिया समझौता सरदार स्वर्ण सिंह जी ने किया । स्वर्ण मंदिर पर 1984 के आक्रमण और निर्दोष श्रद्धालुओं को मारने के समय राष्ट्रपति ज्ञानी ज़ैल सिंह जी को बनाया। 1984 के सिखों के कत्लेआम को छुपाने तथा वरिष्ठ नेताओं एच के एल भगत,जगदीश टाइटलर,सज्जन कुमार को बचाने के लिए 2004 में मनमोहन सिंह जी को कठपुतली प्रधानमंत्री बनाया।
1984 में स्वर्ण मंदिर पर इंदिरा गांधी जी ने आक्रमण ब्रिटेन के साथ मिलकर किया,ब्रिटेन की सेना के अधिकारी उस वक़्त अमृतसर में मौजूद थे
कांग्रेस के लिए सिख समुदाय केवल खिलौना मात्र है
1. पाकिस्तान को अंततः 1960 में करतारपुर साहिब दिया समझौता सरदार स्वर्ण सिंह जी ने किया
2. स्वर्ण… pic.twitter.com/rVsGXeyHMV— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 7, 2025
बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस को अब देश के सामने इस पत्र और आरोपों पर साफ-साफ जवाब देना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर ब्रिटेन की मदद से ऑपरेशन ब्लू स्टार हुआ था, तो क्या कांग्रेस ने जानबूझकर देश में साम्प्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने की योजना बनाई थी?
यह भी पढ़ें:
Mumbai: 2 करोड़ की कोकेन और अवैध दस्तावेजों के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार!
मनसे नेता जावेद शेख का बेटा नशे में धुत कार से भिड़ा, राजश्री मोरे से की गाली-गलौज!
हिंदुस्तानी भाऊ ने राज ठाकरे से की अपील, कहा-‘ये हिंदुत्व नहीं’!



