26.4 C
Mumbai
Thursday, March 27, 2025
होमदेश दुनियाजम्मू-कश्मीर: नेता प्रतिपक्ष ने कहा, वक्फ (संशोधन) विधेयक जरूर सदन में होगा...

जम्मू-कश्मीर: नेता प्रतिपक्ष ने कहा, वक्फ (संशोधन) विधेयक जरूर सदन में होगा पास!

नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा किसी को कोई दिक्कत होगी तो उस पर सदन में बहस की जाएगी। मुझे नहीं लगता है कि इस बिल पर जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का कोई रोल होगा।"

Google News Follow

Related

वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। विधेयक पर विपक्ष के विरोध के बीच भाजपा विधायक और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि यह वि‍धेयक जरूर पास होगा। सुनील शर्मा ने कहा, “वक्फ (संशोधन) विधेयक को संसद में पेश किया जाएगा और इसके बाद उस पर चर्चा भी होगी। अगर किसी को कोई दिक्कत होगी तो उस पर सदन में बहस की जाएगी, उसके बाद ही बिल पास होगा। मुझे नहीं लगता है कि इस बिल पर जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का कोई रोल होगा।”

सुनील शर्मा ने हीरानगर मुठभेड़ पर कहा, “एक तरफ पाकिस्तान खुद अपनी भूमि के अंदर ही आतंकवाद की ज्वाला में लिपट चुका है और दूसरी तरफ वे (पाकिस्तान) यहां घुसपैठ करके आतंकवादी भेजने का प्रयास कर रहे हैं। हीरानगर के सान्याल गांव में जो घटना सामने आई है, उसके बाद हमारी सिक्योरिटी फोर्स सर्च अभियान चला रही है और लगातार वहां पर डटी हुई है। मेरा ऐसा मानना है कि पाकिस्तान ने खुद के ल‍िए खाई खोद रखी है और उसकी रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया। मगर हमारी सिक्योरिटी फोर्स चाक चौबंद है और अलर्ट मोड पर आतंकवादियों को दफन करने का काम करेगी।”

उन्होंने आगे कहा, “जम्मू-कश्मीर में जब से नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनी है, तब से वे पाकिस्तान की गाथा गा रहे हैं। वे कभी उनके साथ बात करने की वकालत करते हैं, तो कभी किसी और तरीके से पाकिस्तान का बोलबाला करते हैं। इसी वजह से ऐसी घटनाएं सामने आती हैं।”

इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा था, ” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर विकास के रास्ते पर चल पड़ा है और इसमें कोई संदेह नहीं है। साल 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद आतंकवाद को करारा झटका लगा है। जम्मू-कश्मीर में स्थानीय स्तर पर आतंकियों की भर्ती खत्म हुई है और विदेशी आतंकियों पर भी कार्रवाई हो रही है।”

यह भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, महिला की बहादुरी और सूझबूझ से बड़ा आतंकी हमला टला! 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,149फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
238,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें