32 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमधर्म संस्कृतिझारखंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूरी, मंत्री से लेकर स्कूली...

झारखंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूरी, मंत्री से लेकर स्कूली छात्र तक लेंगे भाग

प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देशभर में एक लाख से अधिक स्थानों पर सामूहिक योग अभ्यास आयोजित किया जा रहा है।

Google News Follow

Related

झारखंड में 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्यभर के स्टेडियम, मैदान, स्कूल और पार्क इस अवसर पर योगमय होने जा रहे हैं। राज्य और केंद्र सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक इस आयोजन में हिस्सा लेंगे।

रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने बताया कि वे रांची के कांके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुम्हरिया गांव स्थित पीएमश्री विद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ सामूहिक योग करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल को सराहते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है और ‘करो योग, रहो निरोग’ का संदेश दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाया है। कोविड काल में इसी योग ने लाखों लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाए रखा।”

संजय सेठ ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देशभर में एक लाख से अधिक स्थानों पर सामूहिक योग अभ्यास आयोजित किया जा रहा है। वहीं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी देवघर में योग कार्यक्रम में भाग लेंगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर योग का संदेश देंगे। मैं इस अवसर पर बाबा नगरी में आपके साथ उपस्थित रहूंगी।”

राजधानी रांची में राज्य सरकार के तत्वावधान में बिरसा मुंडा पार्क, ओल्ड जेल परिसर में प्रातः 6 बजे से सामूहिक योग शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी समेत कई प्रमुख व्यक्ति भाग लेंगे।

योग दिवस को देखते हुए झारखंड सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों को 21 जून को खुला रखने का आदेश दिया है। आमतौर पर हर महीने के तीसरे शनिवार को स्कूलों में अवकाश रहता है, लेकिन योग दिवस को लेकर यह छुट्टी रद्द कर दी गई है। सभी स्कूलों में ‘योग संगम’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्र, शिक्षक और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य भाग लेंगे।

राज्य भर में हो रहे इन आयोजनों से यह साफ है कि झारखंड योग दिवस को एक जन आंदोलन के रूप में मनाने को तैयार है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार की पहल पर यह आयोजन न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देगा, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक विरासत को सशक्त बनाने की दिशा में भी एक अहम कदम होगा।

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश में कोविड-19 वैक्सीन की भारी कमी, नए वैरिएंट्स ने बढ़ाया खतरा

मोदी सरकार का 11 साल का कार्यकाल राष्ट्र निर्माण की मिसाल : बांसुरी स्वराज

सुकांत मजूमदार पर महेशतला में हमला, लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,706फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें