भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जगह मुहम्मद अली जिन्ना को पसंद करने वाली पार्टियों से देश को खतरा है। उन्होंने कहा आगे कहा कि हम ‘गन्ना’ की बात करते हैं तो वे ‘जिन्ना’ की। बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष एटा में बूथ प्रभारी की एक बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे रहे थे।
जेपी नड्डा ने कहा कि, जो वोट और सत्ता के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को हराने के लिए जिन्ना के जिन्न (‘जिन्न’) को चुनाव के दौरान निकाल देते हैं। मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश के लोग ‘जिन्ना’ के ‘जिन्न’ को बोतल में भरकर बंद कर देंगे।” विपक्षी दलों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि “कुछ जिन्ना के नाम पर जीते हैं, तो कुछ परिवार के नाम पर पार्टी को जीवित करते हैं। लेकिन, भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सब में विश्वास करती है।
उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल वोट बैंक की राजनीति करते हैं, जातिवाद की बात करते हैं। ये पार्टियां पूरी तरह से वंशवाद में डूबी हुई हैं। केवल भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा राजनीतिक दल है जो विचारधारा पर आधारित है, जिसमें लोकतंत्र है।
ये भी पढ़ें
बंगाल में लोगों को टीएमसी दे रही 500 रुपये, गोवा में कैसे देगी 5,000?
राहुल के ‘हिंदूवादी’ बयान पर BJP का हमला, कहा-कांग्रेस कर रही तुष्टिकरण
प्रशांत किशोर ने एक बार फिर कांग्रेस और राहुल गांधी पर साधा निशाना