27 C
Mumbai
Tuesday, January 21, 2025
होमदेश दुनियाट्रोलर के निशाने पर कमाल खान, पूछा कब छोड़ रहे हो इंडिया!  

ट्रोलर के निशाने पर कमाल खान, पूछा कब छोड़ रहे हो इंडिया!  

सीएम योगी पर कसा था तंज, लिखा था,  ... आज आप का आखिरी दिन है सर,  इसलिए सोचा आपको याद दिला दूं 

Google News Follow

Related

हमेशा विवादों में रहने वाले अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान के जल्द ही सुर बदल गए। उत्तर प्रदेश में दोबारा बीजेपी के सत्ता में लौटते देख उन्होंने पलटी मार ली है। इससे पहले, कमाल खान ने गुरुवार को सुबह सीएम योगी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने भोजपुरी भाषा में लिखा था, गुड़ मॉर्निंग योगी, की हाल बा, आज आप का आखिरी दिन है सर,  इसलिए सोचा आपको याद दिला दूं। लेकिन, दोपहर होते-होते कमाल खान के सुर बदल गए और उन्होंने पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी को यूपी में चुनाव जीतने पर बधाई दी।

इस दौरान कमाल खान को लोगों ने खूब ट्रोल किया और उनके द्वारा किया गया वादा भी याद दिलाये। एक ट्विटर यूजर्स ने कहा कि, आपने वादा किया था कि 10 मार्च को अगर सीएम योगी दोबारा सत्ता में लौटते हैं तो ट्विटर छोड़ देंगे। आप अपना वादा पूरा करें। कम से कम अपनी जुबान का मान तो रखिये। एक दूसरे यूजर्स ने लिखा कि देखना इस बेवकूफ के शाम होते-होते सुर बदल जायेंगे। पता नहीं इस बेवकूफ को लोग क्यों फॉलो करते हैं। एक यूजर्स ने कमाल खान द्वारा 17 फरवरी  को किये गए ट्वीट को याद दिलाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 10 मार्च को सीएम योगी की हार नहीं हुई तो मै भारत वापस कभी नहीं आऊंगा।

हालांकि, कमाल खान लगे हाथ 2024 की भी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने लिखा है कि  प्रेडिक्शन-65, अगर भारत के लोगों ने काफी कुछ सहने के बाद भी बीजेपी को वोट दिए हैं तो बीजेपी 2024 में भी जीतेगी और नरेंद्र मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। वही, अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने सीएम योगी को दोबारा सत्ता में लौटने पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा। होली शुरू हो गई है । #BJP Again # election2022
    
ये भी पढ़ें

पंजाब में सब साफ़, केवल आप-आप   

​​Goa Election-2022: बढ़त बरकरार, खिलेगा कमल

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,225फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें