दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को १२ साल बाद हार का सामाना करना पड़ा है। विधानसभा चुनाव के नतीजे देखें तो भाजपा को 47 सीटें मिलती दिख रही है, जबकी आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर सिमट रही है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से हारे है। उन्हें भी भाजपा के उम्मीदवार परवेश साहिब सिंग वर्मा से हार मिली है। इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने वीडिओ मैसेज के जरिए अपनी हार मान ली है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने वीडिओ मैसेज में कहा, ” आज दिल्ली चुनवा के नतीजे आए और जनता का जो निर्णय, जनता का फैसला सर माथे पर। में भारतीय जनता पार्टी को इस जीत के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूँ। में आशा करता हूं की जिन उम्मीदों के साथ जनता ने उन्हें वोट दिया है वो उन उम्मीदों और आशाओं पे पूरा उतरेंगे।…पिछले दस सालों में जनता ने जो मौके हमें दिए उनमें हमें बहुत काम किया, शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, पानी के क्षेत्र में, बिजली के क्षेत्र में। और भी अलग अलग तरीके से लोगों को उनकी जिंदगी में हमनें राहत पहुंचाने की कोशिश की और दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी हमने सुधारने की कोशिश की।”
साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के नतीजों पर कहा, “अब जो जनता ने हमें निर्णय दिया है, हम न केवल एक रचनात्मक विरोधीयों की भूमिका लेंगे बल्कि हम समाज सेवा, जनता के सुख-दुःख में काम आना, व्यक्तिगत तौर पर जिसको भी जो जरूरत होगी, हम लोगों के सुख दुःख में हमेशा काम आएंगे। क्योंकि राजनीति में कोई सत्ता के लिए नहीं आए। हम राजनीति को एक जरिया मानते है, जिसके जरिए जनता की सेवा की जा सके, जिसके जरिए लोगों के सुख-दुःख में काम आया जा सके वो काम हम करते रहेंगे और हमें आगे भी इसी तरह जनता के सुख दुःख में आगे आना है।”
यह भी पढ़ें:
मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा के चंद्रभान पासवान की बड़ी जीत, सपा को प्रत्याशी को हराया!
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: स्वाति मालीवाल ने ‘aap’ की हार पर पोस्ट की द्रौपदी वस्त्रहरण की तस्वीर!
साथ ही इसी वीडिओ के जरिए अरविंद केजरीवाल ने आप के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए, उनकी तारीफ करते हुए कहा, की उन्होंने बेहद मुश्किलों में शानदार चुनाव लढा इसीलिए में उन्हें बहुत बधाई देता हूं।