पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी 12 मांगों को लेकर तीन दिन आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन को लेकर कई बातें भी कही जा रही है। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले किसान मोदी सरकार पर दबाव बनाकर अपनी मांग मनवाना चाहते हैं। तो कुछ लोगों का कहना है कि किसान पीएम मोदी की लोकप्रियता को खत्म करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही बयान किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला ने दिया है ,उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
"राम मंदिर के बाद मोदी का ग्राफ बहुत बढ़ गया है, उसे नीचे लाना है"…
क्या यही असली उद्देश्य है इस सिख किसान आंदोलन का??? #farmerprotests2024 pic.twitter.com/mIzJCJHBwK
— Prakhar Shrivastava (@Prakharshri78) February 15, 2024
वीडियो में सुना जा सकता है कि डल्लेवाला पीएम मोदी की लोकप्रियता के ग्राफ को गिराना चाहते हैं, जो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद उनकी लोकप्रिया को और बड़ा दिया। इस वीडियो को बीजेपी नेता अरुण सूद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल शेयर किया है। इसके आलावा एक पत्रकार प्रखर श्रीवास्तव ने भी अपने एक्स एकाउंट पर इसे शेयर किया है।
इस वीडियो में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला का कहना है कि पीएम मोदी का अयोध्या में बने राम मंदिर की वजह से लोकप्रियता का ग्राफ ऊपर चला गया है। उसे नीचे गिराने के लिए ही ये आंदोलन शुरू किया गया है। चुनाव आते ही यह आंदोलन भी खत्म हो जाएगा। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें
ममता, केजरीवाल के बाद INDIA गठबंधन को फारूक अब्दुल्ला का झटका
कब शुरू हुई थी चुनावी बांड योजना, जिसे SC ने बताया “असंवैधानिक”
रायबरेली से गांधी परिवार ही लड़ेगा चुनाव!, सोनिया गांधी ने पत्र में दिया संकेत