31 C
Mumbai
Friday, December 12, 2025
होमदेश दुनियालद्दाख: सोनम वांगचुक के संस्थान पर एफसीआरए उल्लंघन जांच शुरू​!

लद्दाख: सोनम वांगचुक के संस्थान पर एफसीआरए उल्लंघन जांच शुरू​!

सीबीआई ने 2022 से 2024 तक की फंडिंग से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं, लेकिन वांगचुक के अनुसार, जांच अधिकारी 2020-21 के रिकॉर्ड और स्कूलों के कागजात भी मांग रहे हैं।

Google News Follow

Related

लद्दाख के प्रसिद्ध शिक्षा सुधारक और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के संस्थान हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ आल्टरनेटिव्स, लद्दाख (HIAL) के खिलाफ विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) उल्लंघन को लेकर सीबीआई ने जांच शुरू की है।
वांगचुक ने बताया कि करीब 10 दिन पहले सीबीआई की टीम संस्थान पहुंची थी और यह कार्रवाई गृह मंत्रालय की शिकायत पर की गई है। आरोप है कि संस्थान ने बिना एफसीआरए अनुमति के विदेशी फंड प्राप्त किए।

वांगचुक का कहना है कि उनका संस्थान विदेशी फंड पर निर्भर नहीं है, बल्कि ज्ञान निर्यात कर राजस्व अर्जित करता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन तीन मामलों को विदेशी योगदान माना गया, वे दरअसल संयुक्त राष्ट्र, एक स्विस विश्वविद्यालय और एक इटैलियन संगठन के साथ सेवा समझौते थे, जिन पर सरकार को टैक्स भी चुकाया गया।

सीबीआई ने 2022 से 2024 तक की फंडिंग से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं, लेकिन वांगचुक के अनुसार, जांच अधिकारी 2020-21 के रिकॉर्ड और स्कूलों के कागजात भी मांग रहे हैं।

उनका आरोप है कि यह कार्रवाई एक क्रमबद्ध दबाव रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पहले उन पर राजद्रोह का केस हुआ, फिर संस्थान को आवंटित जमीन वापस ली गई और अब सीबीआई व आयकर विभाग की जांच शुरू है।

इसी बीच, वांगचुक ने लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने और राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर 10 सितंबर से भूख हड़ताल शुरू की थी। लेकिन हालात तब बिगड़े जब क्षेत्र में 1989 के बाद की सबसे गंभीर हिंसा भड़की। युवाओं ने भाजपा मुख्यालय और हिल काउंसिल को निशाना बनाया, वाहनों में आगजनी की। पुलिस और अर्धसैनिक बलों को हालात काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

झड़पों में चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, जबकि 30 पुलिसकर्मियों समेत 80 से अधिक लोग घायल हुए। गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि वांगचुक के भड़काऊ बयानों से भीड़ उकसी। हिंसक घटनाओं के बीच उन्होंने उपवास तोड़ दिया और गांव लौट गए।

​यह भी पढ़ें-

स्टैनफोर्ड-एल्सिवियर सूची में बीएचयू और आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिक को मिला स्थान!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,680फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें