28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियाLiquor policy scam: सिसोदिया को 5 दिन की CBIरिमांड पर भेजा  

Liquor policy scam: सिसोदिया को 5 दिन की CBIरिमांड पर भेजा  

शराब नीति घोटाले में सिसोदिया को आठ घंटे पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। 

Google News Follow

Related

रविवार को गिरफ्तार होने बाद सोमवार को दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया। रविवार को शाम को  शराब नीति घोटाले में सिसोदिया को आठ घंटे पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। उन पर दिल्ली में नई शराब नीति के तहत शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि सिसोदिया ने सीबीआई द्वारा पूछे गए कई सवालों का जवाब नहीं था। इतना ही नहीं उनके द्वारा दिए गए जवाब से सीबीआई अधिकारी संतुष्ट नहीं थे।
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया पर अपराध रचने, धोखाधड़ी जैसे संगीन उन पर आरोप लगे है। इसके अलावा सिसोदिया पर सबूत मिटाने का भी केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले सोमवार को सुबह से ही देश के कई हिस्सों में आप कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इसमें भोपाल, नागपुर, मुंबई और लखनऊ आदि में प्रदर्शन किया गया।
वहीं, सोमवार को सीबीआई ने सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जहां सीबीआई ने कोर्ट ने कहा कि उन्हें और भी पूछताछ करनी है इसलिए उन्हें पांच दिन की रिमांड दी जाए। अब चार मार्च तक सिसोदिया सीबीआई के रिमांड में रहेंगे। सीबीआई ने कोर्ट से जांच के लिए पांच दिन की मांग की थी जिसको कोर्ट ने मान लिया। जबकि सिसोदिया के वकील ने इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा कि सिसोदिया जांच में सहयोग कर रहे हैं। अगर उन्हें कस्टडी दी जाती है तो यह गलत संदेश जाएगा।
ये भी पढ़ें       

 Lquor policy scam: सिसोदिया के बाद अब कौन सीबीआई की रडार पर?

वह दिन दूर नहीं, जब भारतीय​ ​”​मेड इन इंडिया​” जहाज से करेंगे यात्रा​

मंदिर में पहली बार दिखा रोबोटिक हाथी, पुजारी ने दिया ये बयान

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें