भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में अपना घोषणा पत्र जारी किया|इस घोषणा पत्र में बड़ी घोषणाएं की गई हैं|इसमें मुद्रा योजना की ऋण सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये करना, देश में नई बुलेट ट्रेन आएगी, गरीबों के लिए तीन करोड़ और घर, पीएम सूर्य घर योजना, लखपति दीदी योजना, महिला सशक्तिकरण आदि शामिल हैं।
भाजपा के घोषणापत्र में क्या हैं मुद्दे?: किसानों की गरिमा, हरित ऊर्जा हब, फार्मा हब, इलेक्ट्रॉनिक हब, महिला शक्ति का सशक्तिकरण, छोटे व्यापारियों और निर्माण मजदूरों का सशक्तिकरण, 3 करोड़ लखपति दीदियों की गारंटी, ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, सुरक्षित, समृद्ध भारत, ओलंपिक की मेजबानी, शिक्षा समेत अहम मुद्दे भाजपा के घोषणापत्र में हैं|
भाजपा ने क्या किए बड़े ऐलान?: प्रधानमंत्री आवास योजना में दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जेनेरिक मेडिसिन सेंटर का विस्तार किया जाएगा, उज्ज्वला योजना की सब्सिडी अगले एक साल के लिए बढ़ाई जाएगी, महिला एथलीटों को विशेष सुविधाएं दी जाएंगी, इस पर जोर दिया जाएगा|
करोड़ों लोगों का बिजली बिल जीरो, कृषि क्षेत्र पर विशेष फोकस, देश में फूड प्रोसेसिंग हब बनेगा लक्सा, महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता, 3 करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े ऐलान किए हैं कि मुद्रा योजना को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया जाएगा, उत्तर, दक्षिण पूर्व भारत में नई बुलेट ट्रेन लाई जाएगी, वंदे भारत तीन तरह की बनाई जाएगी स्लीपर, चेयर और मेट्रो, फ्री अगले 5 साल तक जारी रहेगी राशन योजना
गरीबों को सस्ता पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना, 70 साल से ऊपर के हर वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान योजना से लाभ, 70 साल से ऊपर के हर वरिष्ठ नागरिक को 5 लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा, मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी, निर्माण गरीबों के लिए तीन करोड़ और मकान, तृतीयक समुदाय को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा, पाइपलाइन के जरिए घरों तक गैस पहुंचाई जाएगी, 10 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिलता रहेगा।
भाजपा ने ऐलान किया है कि देशभर में डेयरी और सहकारी संगठनों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ग्रीन एनर्जी हब, फार्मा हब, इलेक्ट्रॉनिक हब बनाया जाएगा| |
यह भी पढ़ें-
राजस्थान में दर्दनाक हादसा: ट्रक और कार में जबरदस्त टक्कर,7 जिंदा जले!