देश की 65 लोकसभा सीटों पर कौन बनेगा “मोदी मित्र”, क्या है BJP का प्लान   

पार्टी से नहीं जुड़े और पीएम मोदी की योजनाओं से प्रभावित मुस्लिम समुदाय में पैठ बनाने की रणनीति , हर क्षेत्र में 5 से 10 हजार लोगों की की जाएगी तलाश।        

देश की 65 लोकसभा सीटों पर कौन बनेगा “मोदी मित्र”, क्या है BJP का प्लान     
बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जोर शोर से तैयारी में जुटी हुई है। बीजेपी अब मुस्लिम वोटरों को अपने पाले में लाने का नया प्लान बनाया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी देशभर के मुस्लिम बहुल इलाकों में अपनी पैठ बनाने के लिए “मोदी मित्र” का सहारा लेने वाली है।बीजेपी ऐसी सभी सीटों की पहचान कर ली है। अब उसके आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।
गांव -गांव, घर -घर अभियान: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के दिल्ली प्रभारी आतिफ रशीद ने बताया कि बीजेपी मुस्लिम समुदाय को पार्टी से जोड़ने के लिए गांव -गांव, घर -घर अभियान चलाने जा रही है। इसके जरिये पसमांदा मुस्लिमों को मोदी सरकार की योजनाओं को बताया जाएगा। इसके अलावा मुस्लिम समुदाय को “मोदी मित्र” बनाने की भी रणनीति है।
ये बनेंगे मोदी मित्र: रशीद ने बताया कि देश की हर लोकसभा सीट पर ऐसे मुस्लिम समुदाय मिल जायेंगे जो किसी भी पार्टी से नहीं जुड़े हैं। लेकिन, पीएम मोदी की योजनाओं से प्रभावित हैं। ऐसे लोग हर क्षेत्र में 5 से 10 हजार लोग मिल जाएंगे। इन्ही मुसलमानों को मोदी मित्र बनाया जाएगा।इसके लिए पार्टी ऐसे इलाकों की पहचान कर ली है जहां 30 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय रहता है।
65 सीटों की पहचान: उन्होंने बताया कि देशभर ऐसी 65 सीटों की पहचान की गई है जहां 30 प्रतिशत मुस्लिमों की आबादी है। इन सीटों पर ऐसे पांच हजार मुस्लिमों की तलाश की जायेगी जो बीजेपी से नहीं जुड़े हैं। ये वे लोग होंगे जो मोदी सरकार की  योजनाओं का लाभ ले रहे हैं या उनके काम से प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि वे राजनीति नहीं होंगे। लेकिन उनका समाज में दबदबा होगा। ये डॉक्टर ,इंजिनियर, पत्रकार, समाजसेवी हो सकते हैं जो मोदी मित्र बनाये जा सकते हैं और अपनी बातों को उन लोगों को संमझा सकते हैं जो मोदी सरकार की नीति और कामों को नहीं जानते। हर एक लोकसभा सीट पर मोदी मित्र बनाये जाएंगे और उनका एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
 
मुस्लिमों की आबादी 14 प्रतिशत: बातें दे देश भर कुल मुस्लिमों की आबादी 14 प्रतिशत है। मोदी सरकार आने बाद से मुस्लिम समाज को बीजेपी से जोड़ने की  कवायद तेज कर दी है। कई रिपोर्टो में दावा किया गया कि मुस्लिम समुदाय ने बीजेपी को वोट किया है।
ये भी पढ़ें

प्रधानमंत्री मोदी को मिलेगा शांति पुरस्कार?, नोबेल पुरस्कार समिति ​ने की तारीफ​ ​​! ​ ​

सिसोदिया फिर बढ़ी मुश्किलें? जासूसी मामले में सीबीआई ने दर्ज किया  केस        

Exit mobile version