मध्य प्रदेश: ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’, गरीब महिलाओं के लिए बनी वरदान!

सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी करने पर सिलाई मशीन खरीदने के लिए सहायता दी जाती है। कारीगरों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर 3 लाख रुपये तक का लोन भी मिलता है।

मध्य प्रदेश: ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’, गरीब महिलाओं के लिए बनी वरदान!

Madhya-Pradesh-PM-Vishwakarma-Yojana-becomes-a-boon-for-poor-women-in-Damoh-earning-from-home

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ गरीब महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का जरिया बन रही है। इस योजना के तहत महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर अपने परिवार का खर्च चला रही हैं और आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। प्रदेश के दमोह जिले के नंदपुरा गांव में छह आदिवासी महिलाओं ने ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ के तहत आवेदन किया। इसके बाद उन्होंने तीन महीने तक सिलाई और कपड़ों की बुनाई का मुफ्त प्रशिक्षण प्राप्त किया। अब ये महिलाएं घर पर सिलाई-कढ़ाई कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं।

घर बैठे रोजगार का अवसर: लाभार्थी विद्या बाई गौंड ने बताया, “मैंने ऑनलाइन फॉर्म भरकर इस योजना के तहत ट्रेनिंग ली। अब घर पर ही एक छोटी सी दुकान खोलकर सिलाई का काम कर रही हूं, जिससे परिवार का खर्च आसानी से चल रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे तीन बच्चे हैं और सिलाई से रोजाना 150-200 रुपये कमा लेती हूं। मैं प्रधानमंत्री मोदी की आभारी हूं, जो हम गरीब महिलाओं के लिए इस तरह की योजनाएं ला रहे हैं। मेरी अपील है कि वे इसी तरह हमारा सहयोग करते रहें।”

रजनी की रोजाना 200-500 रुपये की कमाई: इसी योजना से लाभान्वित रजनी, जो दमोह जिले के नंदपुरा गांव की रहने वाली हैं, ने बताया, “तीन महीने पहले योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसके बाद सात दिन की ट्रेनिंग मिली। अब मैं सिलाई से रोजाना 200 से 500 रुपये तक कमा रही हूं।”

योजना के तहत क्या मिलते हैं लाभ?: कारीगरों को पहले 5 दिनों का बुनियादी और 15 दिनों का उन्नत प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान हर दिन 500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी करने पर 15,000 रुपये तक की सिलाई मशीन खरीदने के लिए सहायता दी जाती है। कारीगरों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर 3 लाख रुपये तक का लोन भी मिलता है।

‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ ने दमोह की महिलाओं को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने का हौसला भी दिया है।

यह भी पढ़ें-

UP: कौशांबी में आतंकी की गिरफ्तारी पर बोले ‘कानून का राज है’ ओम प्रकाश राजभर!

Exit mobile version