महाकुंभ 2025: महामंडलेश्वर बने भाजपा विधायक; संगम में डुबकी के इंतजार में लाखों श्रद्धालु !

दोपहर 2 बजे तक मेला क्षेत्र में 1 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अभी भी करीब 20-25 लाख लोग संगम क्षेत्र में हैं।

महाकुंभ 2025: महामंडलेश्वर बने भाजपा विधायक; संगम में डुबकी के इंतजार में लाखों श्रद्धालु !

Mahakumbh-2025-Mahamandaleshwar-becomes-BJP-MLALakhs-of-devotees-waiting-to-take-a-dip-in-Sangam

प्रयागराज महाकुंभ का आज 14वां दिन है। रविवार की छुट्‌टी होने के कारण श्रद्धालुओं भारी भीड़ है। संगम पर इतनी भीड़ है कि डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं को दो-दो घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। प्रशासन के मुताबिक, दोपहर 2 बजे तक मेला क्षेत्र में 1 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अभी भी करीब 20-25 लाख लोग संगम क्षेत्र में हैं।

अब तक रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई है| जानकारी के मुताबिक, 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु अब तक संगम में डुबकी लगा चुके हैं|आज भारत का 76 वां गणतंत्र दिवस है, जिसका उत्साह उत्तर प्रदेश में भी दिख रहा है| जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं| उत्तर प्रदेश से 10 हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है| 

वहीं, दूसरी ओर समाजवादी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी संगम में डुबकी लगाई। पीलीभीत के भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद निर्मल अखाड़े के महामंडलेश्वर बनाए गए। उनका आज पट्टाभिषेक हुआ। इस समय प्रवक्ता नंद खमरिया स्थित अक्रिय धाम के पीठाधीश्वर हैं। पुलिस लगातार श्रद्धालुओं से दूसरों घाटों में स्नान करने की अपील कर रही है। लेटे हनुमान मंदिर के बाहर करीब 1 लाख श्रद्धालु लाइन में लगे हैं।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा में आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज ने अलग-अलग राज्यों के 9 महामंडलेश्वर का पट्टाभिषेक किया। जिसमें गुजरात के 2 महामंडलेश्वर ऋषि भारती जी महाराज और महामंडलेश्वर मां विश्वेश्वरी भारती जी महाराज का भी पट्टाभिषेक किया गया। संतों ने और भक्तों ने बधाई दी।

महाकुंभ 2025 में अब तक 11.47 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया है| 26 जनवरी 2025 को शाम 4 बजे तक 1.17 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं| कल्पवासियों की संख्या 10 लाख से अधिक हो चुकी है. आयोजन में भारी भीड़ उमड़ रही है|  

प्रयागराज में बाहर से आने वाली सभी गाड़ियों को संगम से 10-12 किमी पहले ही रोक दिया जा रहा है। वहां से ई-रिक्शा और शटल बस से लोग आ रहे हैं, लेकिन यह गाड़ियां भी 5-6 किमी पहले रुक जा रही हैं। यानी, श्रद्धालुओं को 5-6 किमी पैदल चलना पड़ रहा है।

प्रयागराज जंक्शन से संगम तक गाड़ियां बंद हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन पहुंच रहे लोगों को 10-12 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। कल गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम है। वह 5 घंटे प्रयागराज में रहेंगे। रविवार की छुट्‌टी के चलते महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ है। इसके साथ ही सभी एंट्री पॉइंट पर जाम लगा है।

बता दें कि लखनऊ, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ की ओर से आ रहे हैं तो आपको बेला कछार में रोक दिया जाएगा। जौनपुर से आ रहे हैं तो सहसो, वाराणसी की तरफ से आ रहे हैं तो अंदावा में रोका जाएगा। रीवा, चित्रकूट, मिर्जापुर की तरफ से आ रहे हैं तो नैनी में ही रोक दिया जाएगा। इन जगहों से संगम 10-12 किमी दूर है। टैक्सी, ऑटो या शटल बस अगर मिल गई तो मेला से 5-7 किमी पहले ही उतार रही है। फिर आगे पैदल जाना पड़ रहा है। भीड़ की वजह से 500 मीटर की दूरी तय करने में घंटेभर का समय लग रहा है।

यह भी पढ़ें-

प्रयागराज महाकुंभ के बाद अब अयोध्या में दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब!

Exit mobile version