महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं|सीट बंटवारे को लेकर महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच जबरदस्त रस्साकशी चल रही है|महाविकास अघाड़ी में भी सीटों के बंटवारे को लेकर अभी भी गठबंधन में दरार बनी हुई है|ऐसे में कुछ विधायकों का मुंबई से टिकट कटने वाला है|सूत्रों के अनुसार इन 5 विधायकों की जगह नए चेहरों को मौका दिए जाने की चर्चा पार्टी के अंदर चल रही है|
सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन के नेताओं की दिल्ली में बैठक हुई|इसके बाद अगला फॉर्मूला मुंबई में होगा|वहीं, कुछ विधायकों का एड्रेस भी हैक होने की खबर है|मुंबई में 5 विधायकों का पत्ता कटेगा|जानकारी सामने आई है कि मौजूदा विधायकों की जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा|चर्चा है कि इसमें भाजपा विधायक राम कदम का भी नाम है|
पराग शाह की जगह प्रकाश मेहता का नाम सामने आया है|भारती लवकर की जगह संजय पांडे, तामीर सेलवन की जगह राजश्री शिरवाडकर और सुनील राणे की जगह गोपाल शेट्टी के नाम पर चर्चा हो रही है|हालांकि,अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मुंबई में जगह आवंटन पर अभी भी चर्चा चल रही है|
मुंबई की 36 सीटों में से सबसे ज्यादा सीटें भाजपा को मिलेंगी और उसके बाद शिवसेना को।एनसीपी को तीन सीटें दी जाएंगी|सूत्रों ने जानकारी दी है कि भाजपा को 18 सीटें, शिवसेना को 15 सीटें और एनसीपी को 3 सीटें मिलेंगी|इसमें एनसीपी के हिस्से की अणुशक्ति नगर, बांद्रा पूर्व, शिवाजी नगर-मानखुर्द सीटें शामिल हैं।
इस बीच आज रात मुंबई में फिर से महागठबंधन की बैठक होगी| अभी भी 40 से 50 सीटों का अंतर है|अजित पवार की एनसीपी 55 से 60 सीटें चाहती है|बताया गया है कि शिंदे की पार्टी 75 से 80 सीटें चाहती है, जबकि भाजपा 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी|
यह भी पढ़ें-
विधानसभा चुनाव: पश्चिम महाराष्ट्र में एक बार फिर ‘तुतारी’ तले बड़े नेताओं का प्रवेश!