30 C
Mumbai
Wednesday, April 2, 2025
होमदेश दुनियामहाराष्ट्र​: पीएम मोदी ने रखी माधव नेत्रालय भवन की आधारशिला; ​​बताया संघ...

महाराष्ट्र​: पीएम मोदी ने रखी माधव नेत्रालय भवन की आधारशिला; ​​बताया संघ अमर संस्कृति का वट वृक्ष​!

इस दौरान पीएम मोदी ने रेशम बाग स्थित संघ मुख्यालय जाकर संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और ​द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Google News Follow

Related

पीएम मोदी आज रविवार को महाराष्ट्र दौरे पर हैं|​ वे नागपुर दौरान पीएम मोदी ने रेशम बाग स्थित संघ मुख्यालय जाकर संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सर संघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी| 

​इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगले ही महीने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती भी है। आज मैं दीक्षाभूमि पर बाबा साहेब को नमन किया है और उनका आशीर्वाद भी लिया है। मैं इन विभूतियों को नमन करते हुए देशवासियों को नवरात्रि और सभी पर्वों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र यज्ञ के इस पावन अनुष्ठान में मुझे आज यहां आने का सौभाग्य मिला है। आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का ये दिन बहुत विशेष है। आज से नवरात्रि का पवित्र पर्व शुरू हो रहा है।  देश के अलग अलग कोनों में आज गुड़ी पड़वा, उगादी और नवरेह त्योहार भी मनाया जा रहा है। आज भगवान झूलेलाल जी और गुरु अंगद देव जी का अवतरण दिवस भी है। ये हमारे प्रेरणापुंज परम पूज्यनीय डॉ साहब की जयंती का भी अवसर है।
इसी साल आरएसएस की गौरवशाली यात्रा का 100 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं। आज इस अवसर पर मुझे स्मृति मंदिर जाकर पूज्य डॉ. साहब और पूज्य गुरुजी को श्रद्धांजिल अर्पित करने का सौभाग्य मिला है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘लाल किले से मैंने सबके प्रयास की बात कही थी। आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश जिस तरह काम कर रहा है, माधव नेत्रालय उन प्रयासों को बढ़ा रहा है। देश के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें यह हमारी प्राथमिकता है।

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘यह गर्व की बात है कि आज माधव नेत्रालय की आधारशिला रखी गई है। दृष्टिहीनों को दृष्टि देने से बड़ा कोई ईश्वरीय कार्य नहीं है और यह कार्य संघ के स्वयंसेवक पिछले 30 वर्षों से कर रहे हैं। नागपुर में माधव नेत्रालय विदर्भ और महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे मध्य भारत के लिए नेत्र रोगों के लिए एक महत्वपूर्ण संस्थान के रूप में उभरेगा। माधव नेत्रालय ने कई लोगों के जीवन को रोशन करने का काम किया है। जब देश में बड़े पैमाने पर नेत्रदान हो रहा है, तो ऐसे संस्थान का होना बहुत जरूरी है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड द्वारा विकसित नागस्त्र-3 कामिकेज ड्रोन सिस्टम को देखेंगे। यह ड्रोन 100 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्यों को भेद सकता है और इसकी मारक क्षमता 5 घंटे से ज्यादा है। प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही सोलर इंडस्ट्रीज का दौरा करेंगे और यहां सोलर प्लांट में मध्यम ऊंचाई और लंबी दूरी के ड्रोन और उच्च ऊंचाई वाले लंबी दूरी के ड्रोन के लिए रनवे सुविधा का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखी। इस दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज भी मौजूद हैं।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि स्वयंसेवक आगे बढ़ रहे हैं। ध्येय की एक ही दृष्टि कायम है। समाज के प्रति प्यार है। समाज में हमें हर एक व्यक्ति को दृष्टि देनी है। जीवन में जो दृष्टि आवश्यक होती है, वह जीवन की परिस्थितियों का उत्कृष्ट उपयोग करके अपने जीवन को सार्थक, निरामय और स्वस्थ बनाने में सहायक होती है।
यही जीवन की दृष्टि हमें चाहिए। यह दृष्टि सेवा कौन सी है? वह है- एकांत में साधना, एकांत में परोपकार। एक घंटे शाखा में खुद का विकास और इसके बाद 23 घंटे समाज का विकास। अनुकूल परिस्थितियां मिलने के बाद भी, हर सुख-साधन पाने के बाद भी हमें उनका उपयोग करना है। इससे समाज को फायदा होगा। दुनिया को इसका लाभ होगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का यह दिन बहुत विशेष है। आज से नवरात्रि का पवित्र पर्व शुरू हो रहा है। देश के अलग-अलग कोनों में आज गुड़ी पड़वा, उगादि और नवरेह का त्यौहार भी मनाया जा रहा है।

आज भगवान झूले लाल जी और गुरु अंगद देव का अवतरण दिवस भी है… इसी साल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गौरवशाली यात्रा के 100 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं| मैं इन विभूतियों के नमन करते हुए देशवासियों को नवरात्रि और सभी पर्वों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”
 
यह भी पढ़ें-​

 

कौन हैं हनुमानकाइंड, जिनका पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया जिक्र?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,143फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
239,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें