‘बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे’    

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी ने घेरा, कहा यह मुस्लिमों को अपमान है

‘बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे’    
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान से पार्टी की फजीयत शुरू हो गई है। दरअसल मल्लिकार्जुन खड़गे अपने लिए समर्थन जुटाने के लिए बुधवार को भोपाल में थे। जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए ऐसी बातें कह दी जिस पर बीजेपी ने नाराजगी जताई है। बीजेपी ने कहा कि खड़गे का यह बयान मुस्लिमों को अपमानित करने वाला है।
बुधवार को मल्लिकार्जुन खड़गे भोपाल थे। इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।  इसी बीच पत्रकारों ने पूछा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से पीएम उम्मीदवार कौन होगा। इसके बाद उन्होंने सवाल के जवाब में कहा पहले यह वाला आंतरिक चुनाव तो निपट जाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमारे यहां एक कहावत है कि  ‘बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे।
इसके बाद उनके बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए इसे मुस्लिमो का अपमान बताया है।  इस संबंध बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला क ट्वीट कर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस परिवार द्वारा चुने गए प्रॉक्सी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार से पूछा गया कि 2024 में  कांग्रेस से पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा तो इस पर उनका जवाब था कि बकरीद से बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे। सबसे पहले मोहर्रम  कोई जश्न नहीं हैं  मातम है। यह मुसलमानों का बहुत अपमान है।
ये भी पढ़ें 

 

हिजाब विरोध: ईरानी मॉडल एलनाज नौरोजी ने ऑन कैमरा उतारे कपड़े

सागर केस: पहलवान सुशील कुमार सहित17 लोगों पर हत्या का आरोप तय  

Exit mobile version