28 C
Mumbai
Sunday, October 6, 2024
होमक्राईमनामामायावती पहुँची चेन्नई; तमिलनाडु के सुरक्षा व्यवस्था पर जताई चिंता !

मायावती पहुँची चेन्नई; तमिलनाडु के सुरक्षा व्यवस्था पर जताई चिंता !

उन्होंने के.आर्मस्ट्राँग को श्रद्धांजलि देते हुए तमिलनाडु में चल रहे हिंसाचार, सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी पर तीखे सवाल की है।

Google News Follow

Related

तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के.आर्मस्ट्रांग निर्मम हत्या की खबर सुनते ही बसपा की अध्यक्ष मायावती चेन्नई पहुंची। जहां उन्होंने के.आर्मस्ट्राँग को श्रद्धांजलि देते हुए तमिलनाडु में चल रहे हिंसाचार, सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी पर तीखे सवाल की है।

बसपा के प्रदेशाध्यक्ष के.आर्मस्ट्रांग पेरंबूर में अपने निवास स्थान पर ठहरे थे तभी डिलीवरी बॉय का वेश परिधान कर कुछ हत्यारोंने उन पर हमला किया। अपराधी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिख रहें है।

पत्रकारों के साथ इस मामले पर बात करते हुए उन्होंने बताया की, जिस प्रकार के.आर्मस्ट्रांग की हत्या की गई गई है यह साफ़ दर्शाता है की तामिलनाडु में सुरक्षा व्यवस्था बची ही नहीं है। अभी तक के.आर्मस्ट्रांग के हत्यारों को न पकड़ा गया है न कोई केस बना है।

दरअसल मायावती का कहना है की, स्टॅलिन के नेतृत्व में चल रही सरकार कानून और व्यवस्था को लेकर कतई गंभीर नहीं दिखती। अगर वे इस मामले को लेकर गंभीर होते तो अब तक इस पर योग्य जांच  पड़ताल कर हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया। अगर राज्य सरकार मामले की जांच नहीं कराना चाहती है तो उसे मामले को सीबीआई को सौंप देना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा की अगर राज्य सरकार इस मामले को सीबीआई को सौंपने से इंकार करती है तो हमें यह सोचना होगा कहीं ये राज्य सरकार इस हत्या के मामले में शामिल तो नहीं। आर्मस्ट्रांग की हत्या पर बात करते हुए उन्होंने बताया की, तमिलनाडु में दलितों के लिए जीवन सुरक्षित नहीं है। यह केवल एक घटना नहीं है, इसके बाद सम्पूर्ण दलित समाज दहशत के वातावरण में है। इस घटना के बाद कई दलित नेता डर के साए में है। मायावती ने प्रकरण के बाद कार्यकर्ताओं को कानून को हाथ में न लेने का आवाहन किया है।

यह भी पढ़े-

हाथरस मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार; देव प्रकाश मधुकर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,361फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
180,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें