केंद्र सरकार ने सौ शहरों में 10 हजार इलेक्ट्रिक बस चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार ने 57 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए 10 हजार नई इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा। सरकार के इस कदम से जनता को बड़ा फ़ायदा मिलने वाला है
अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि पीएम मोदी नेतृत्व में आज बैठक हुई। जिसमें पीएम मोदी ने ई बस सेवा को मंजूरी दी। जिसके लिए 57 हजार करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि देशभर में लगभग दस हजार इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने 57 करोड़ में से 20 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी। इस योजना के तहत 3 लाख या इससे ज्यादा जनसंख्या वाले शहर को रखा गया है। उन्होंने बताया कि ये इलेक्ट्रिक बसें पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत चलाई जाएंगी।
राष्ट्रपति और PM सहित कई नेताओं ने वाजपेयी को अर्पित की श्रद्धांजलि
हिमाचल प्रदेश में मोहल्ला ही मलबे में धंसा, अब तक 170 घटनाएं