मोदी सरकार के 9 साल पूरे, दुनिया भर के इन देशों ने दिया सर्वोच्च सम्मान!

पीएम मोदी को ‘कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया था।

मोदी सरकार के 9 साल पूरे, दुनिया भर के इन देशों ने दिया सर्वोच्च सम्मान!

6G Network News:PM Narendra Modi announced 6 vision document

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार 26 मई यानी आज 9 साल पूरे कर रही है। आज ही के दिन साल 2014 में पहली बार देश में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी। पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान देश ने कई उपलब्धियों को पाया है। पीएम मोदी की बदौलत ही अब भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रधानता दी जा रही है।

अभी हाल ही की बात की जाए तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए। वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी पहुंचे तो अदभुत नजारा दिखा था। जहां पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के पैर छूए थे। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के किसी भी पीएम की तुलना में सबसे ज्यादा विदेश यात्राएं की हैं। कई बार पीएम मोदी अपने विदेशी दौरे के लिए विपक्षी दलों के निशाने पर भी रहे हैं। हालांकि उनके विदेश दौरे का ही नतीजा है कि वैश्विक पटल पर भारत अब खुले तौर पर नजर आ रहा है। पीएम मोदी के विदेश दौरे की बात करें तो अब तक उन्होंने 60 से ज्यादा देशों की यात्रा की है। हालांकि उनके कुल विदेशी दौरे को काउंट किया जाय तो यह 124 है।

वहीं अपने 9 साल के कार्यकाल के दौरान भारत के प्रधानमंत्री की हैसियत से विभिन्न देशों के साथ कूटनीति (डिप्लोमेसी), व्यापार (बिजनेस) और रक्षा (डिफेंस) संबंधों को बढ़ाने के लिए उनके देश पहुंचे पीएम को बीते सालों में कई देशों नेअपने सर्वोच्च सम्मान से भी सम्मानित किया है। वहीं आज हम पीएम को मिले सर्वोच्च सम्मान के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

2016-‘किंग अब्दुलअजीज सैश’-सऊदी अरब का सर्वोच्च नागरिक सम्मान।

2016-‘अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार’-अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान।

2018-‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन’-विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाने वाला फिलिस्तीन का सर्वोच्च सम्मान।

2019-‘ऑर्डर ऑफ जायद’-संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक सम्मान।

2019-‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू’-रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान।

2019-‘निशान इज्जुद्दीन’-मालदीव का विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान।

2021-ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो-भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान।

2023-कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी-फिजी का सर्वोच्च सम्मान।

2023-ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू-पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च सम्मान।

2018-संयुक्त राष्ट्र चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड-संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान।

2019-‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’-बहरीन द्वारा प्रदान किया गया।

2020-‘लीजन ऑफ मेरिट’-अमेरिकी सरकार द्वारा यूनाइटेड स्टेट आर्म्ड फोर्सेस अवार्ड।

2018-सियोल शांति पुरस्कार-सियोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन द्वारा उन व्यक्तियों को द्विवार्षिक रूप से सम्मानित किया जाता है जिन्होंने मानव जाति के सदभाव, राष्ट्रों के बीच सुलह और विश्व शांति में योगदान के माध्यम से अपनी पहचान बनाई।

पीएम नरेंद्र मोदी को हाल ही में फिजी ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया था। पीएम को यह सम्मान उनकी छह दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान पापुआ न्यू गिनी में दिया गया। रिपब्लिक ऑफ पलाऊ की ओर से एबाक्ल अवार्ड से नवाजा गया जो इस देश का सर्वोच्च सम्मान है। यह दोनों सम्मान पीएम मोदी को पापुआ न्यू गिनी में ही दिए गए थे।

ये भी देखें 

इस देश में बड़ा निवेश करने के मूड में अडानी ग्रुप, जानिए क्या है पूरा प्लान…

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नए संसद भवन का मामला, वकील CR सुकिन ने दायर की याचिका

हिजाब बैन हटाएगी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार, प्रियांक खरगे का BJP पर हमला

कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर, मादा चीता ज्वाला के दो शावकों की हुई मौत

Exit mobile version