30 C
Mumbai
Saturday, January 17, 2026
होमन्यूज़ अपडेटअग्निवीर योजना का विरोध करनेवालों को मोदी का जवाब!

अग्निवीर योजना का विरोध करनेवालों को मोदी का जवाब!

क्या आज मोदी के शासन में भर्ती होने वाले सैनिक को आज ही पेंशन देनी है ? उस सैनिक को पेंशन देने की नौबत 30 वर्ष के बाद आएगी, तब मोदी 105 साल का हुआ होगा। तब मोदी की सरकार तो नहीं होगी। क्या मोदी ऐसा राजनेता है जो 30 वर्ष बाद पेंशन देनी है उसे लिए आज गाली खाएगा ?

Google News Follow

Related

लदाख का प्रवेशद्वार कहे जाने वाले द्रास में कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई) के मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल युद्ध में बलिदान दिए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इसी दौरान प्रधानमंत्री ने भाषण भी किया, जिसमें प्रधानमंत्री ने पहली बार विपक्ष के अग्निवीर विरोधी भूमिका पर खुलकर पक्ष रखा है। प्रधानमंत्री ने भारतीय सैन्य की सैन्य के भीतर आधुनिकरण को लेकर सराहना की है।

उन्होंने कहा, हमारी सेना ने बीते दिनों में कई साहसी निर्णय भी लिए है, उसका एक उदाहरण अग्निपथ स्कीम भी है। दशकों तक संसद से लेकर अनेक कमिटी में सेना को युवा बनाने की चर्चा हुई है। भारतीय सेना की औसत आयु अन्य सेनाओं से अधिक होना सेना की चिंता बढ़ा रहा था। यह विषय अनेक कमिटियों में भी उठा था। लेकिन देश की समस्या से जुडी इस समस्या के समाधान की कोई इच्छा शक्ति नहीं दिखाई गई।

उन्होंने विपक्ष पर सीधे निशाना साधते हुए कहा, शायद उन लोगों की मानसिकता ही ऐसी थी, की सेना का मतलब नेताओं को सलाम करना और परेड करना है। और हमारे लिए सेना मतलब 140 करोड़ देशवासियों की आस्था है, हमारी लिए सेना मतलब 140 करोड़ देशवासियों के लिए शांति की गारंटी है, हमारे लिए सेना मतलब देश की सीमाओं के सुरक्षा की गारंटी। दुर्भाग्य से राष्ट्रिय सुरक्षा से जुड़े इस संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीतिक विषय बना दिया है। यह लोग अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में झूठ की राजनीती कर रहें है। यह वहीं लोग है जिन्होंने सेनाओं में हजारों करोड़ के घोटाले करके हमारी सेनाओं को कमजोर किया था। यह वहीं लोग है जो चाहते थे की भारतीय एयर फोर्स को कभी आधुनिक फाइटर जेट न मिल पाए। यह वहीँ लोग है जिन्होनें तेजस जैसे भारतीय फाइटर प्लेन को भी डिब्बे में भरने की तैयारी कर ली थी।

यह भी पढ़ें:

हरियाणा: अग्निवीर जवानों के लिए राज्य सरकार का बड़ा ऐलान!

अग्निपथ योजना के फायदे बताते हुए उन्होंने कहा, सच्चाई यही है की अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ेगी। और देश का सामर्थ्यवान युवा भी मातृभूमि की सेवा में आगे आएगा। आपकों बता दूँ की निजी कंपनियां और पैरामिलिट्री दलों ने भी अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की घोषणाऐं की है।अग्निपथ योजना के जरिए देश ने महत्वपूर्ण सपने पर तवज्जो दी है, इसका लक्ष्य सेना को युवा बनाना है। अग्निपथ का लक्ष्य सेना को युद्ध के लिए निरंतर योग्य बनाए रखना है।

इसी के साथ प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों के कुतर्कों को चौड़ा जवाब दिया है, उन्होंने कहा है, मैं विरोधकों की समझ और सोच से हैरान हूँ। विरोधका कहना है के मोदी पेंशन के पैसे बचाने के लिए यह योजना ले आया है। उनकी इस सोच पर मुझे शर्म आती है। फिर भी ऐसे लोगों को पूछता हूँ, क्या आज मोदी के शासन में भर्ती होने वाले सैनिक को आज ही पेंशन देनी है ? उस सैनिक को पेंशन देने की नौबत 30 वर्ष के बाद आएगी, तब मोदी 105 साल का हुआ होगा। तब मोदी की सरकार तो नहीं होगी। क्या मोदी ऐसा राजनेता है जो 30 वर्ष बाद पेंशन देनी है उसे लिए आज गाली खाएगा ?

प्रधानमंत्री ने कहा है की सेना द्वारा लिए फैसले का उन्होंने सम्मान किया है। उन्होंने 500 करोड़ की मामूली रकम दिखा कर वन रैंक वन पेंशन पर झूठ बोला था। हमने जवानों को सवा लाख करोड़ रुपए के प्रावधान से वन रैंक वन पेंशन लागू की है। यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर अग्निवीर योजना के मुद्दे पर सीधा निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें:

पेरिस ओलिंपिक 2024: रशिया-युक्रेन युद्ध के परिणाम ओलंपिक पर भी!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,409फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें