26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाआज सांसद बृजभूषण सिंह की महारैली, लाखों लोगों के शामिल होने की...

आज सांसद बृजभूषण सिंह की महारैली, लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना

सांसद बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे है।

Google News Follow

Related

महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज संसदीय क्षेत्र के कर्नलगंज में कार्यक्रम कर अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में जुटे हैं। ये जनसभा गोण्डा के बालपुर स्थित रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय में हो रही है। उनके इस मेगा इवेंट को व्यापक रूप से शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। जबकि विनेश फोगाट साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित भारत के शीर्ष पहलवान विरोध कर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

सांसद की गिरफ्तारी एक विवादास्पद मुद्दा बन चुकी है। पिछले हफ्ते खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को आश्वासन दिया था कि उनके खिलाफ जांच 15 जून तक पूरी कर ली जाएगी। वहीं इससे पहले पहलवानों के गृह मंत्री अमित शाह से मिलने और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग करने को लेकर भी बैठक हुई थी। अमित शाह ने पहलवानों को आश्वासन दिया था कि कानून सबके लिए समान है,साथ ही पहलवानों से कहा, “कानून को अपना काम करने दें।”

जनसभा में जा रहे सांसद बृजभूषण शरण सिंह का जोरदार स्वागत किया गया है। नवाबगंज से बालपुर कई जगहों पर सांसद का स्वागत किया गया है। समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया है। बृज भूषण शरण सिंह गोंडा में आज बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। सांसद के शक्ति प्रदर्शन से शहर मे जगह-जगह जाम लगा हुआ है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह हजारों गाड़ियों का काफिला लेकर जनसभा के लिए रवाना हुए हैं।

वहीं इस विशाल रैली में लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। माना जा रहा है कि जनसभा में सांसद बृजभूषण शरण सिंह भारतीय जनता पार्टी के 9 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के साथ ही महिला पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी कुछ बोल सकते हैं। इससे पहले 5 जून को भी बृजभूषण सिंह महारैली करने वाले थे हालांकि बाद में इस रैली को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था।

ये भी देखें 

रामलीला मैदान में ‘आप’ की महारैली, केजरीवाल को मिला कई नेताओं का समर्थन

वाराणसी में आज G-20 की बैठक, एस. जयशंकर की अध्यक्षता में कई मुद्दों पर होगी चर्चा

पहलवानों की बृजभूषण के खिलाफ शिकायत, पुलिस ने मांगे ये सबूत

खत्म होगा 10 साल का सूखा, ICC ट्रॉफी जीतने से भारतीय टीम महज इतना दूर

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें