नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रसिद्ध जैन संत आचार्य विद्यनंद जी महाराज की जन्मशताब्दी के अवसर पर धर्म चक्रवर्ती की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया। इस आयोजन के माध्यम से भारत सरकार और भगवान महावीर अहिंसा भारती ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सालभर चलने वाली राष्ट्रीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।
यह कार्यक्रम जैन दर्शन, भारतीय आस्था, और अहिंसा के सिद्धांतों को समर्पित था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने आचार्य विद्यनंद जी के जीवन, शिक्षाओं और सामाजिक योगदानों को भावभीनी आदरांजली दी। आचार्य श्री 108 विद्यनंद जी महाराज का जन्म 22 अप्रैल 1925 को शेडबाल, बेलगावी (कर्नाटक) में हुआ था। उन्हें आधुनिक जैन परंपरा के सबसे प्रख्यात विद्वानों में गिना जाता है। उन्होंने 8,000 से अधिक जैन आगमिक श्लोकों का कंठस्थ अध्ययन किया और जैन दर्शन, ‘अनेकांतवाद’, ‘मोक्षमार्ग दर्शन’ सहित 50 से अधिक ग्रंथों की रचना की।
New Delhi: Prime Minister Narendra Modi was honored with the title of 'Dharma Chakravarti' during the 100th birth anniversary of Acharya Vidyanand Maharaj pic.twitter.com/dXIegkaA2N
— IANS (@ians_india) June 28, 2025
आचार्य विद्यनंद जी न केवल एक महान आचार्य थे, बल्कि उन्होंने भारत के कई प्राचीन जैन मंदिरों के पुनरुद्धार और पारंपरिक शिक्षा को बढ़ावा देने में भी अहम भूमिका निभाई। उनकी शिक्षाएं अहिंसा, आध्यात्मिक सुधार, और भारतीय भाषाओं के संरक्षण पर केंद्रित रहीं।
इस जन्मशताब्दी समारोह के अंतर्गत वर्षभर देशभर में सांस्कृतिक प्रदर्शनी, शैक्षणिक अभियान, धार्मिक-सांस्कृतिक संवाद, और विद्वत संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, जिनका उद्देश्य जैन सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार और भारत की आध्यात्मिक धरोहर के संरक्षण को बढ़ावा देना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, “आचार्य विद्यनंद जी महाराज का जीवन, उनका तप, उनका ज्ञान और समाज के प्रति उनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा। उनकी जन्मशताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि देना, हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।” यह आयोजन भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बन गया, जिसमें प्रधानमंत्री को ‘धर्म चक्रवर्ती’ जैसे सम्मानजनक शीर्षक से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें:
बिहार: देश का पहला राज्य जहां मोबाईल के जरिए होगा मतदान !
मलेशिया में ISIS आतंकी विचारधारा फैलाने वाले 36 बांग्लादेशी गिरफ्तार!
कल्याण बॅनर्जी का शर्मनाक बयान, “अगर दोस्त ही दोस्त का रेप करे तो पुलिस क्या करे?”



