पवार-मोदी मुलाकात पर NCP को देनी पड़ रही सफाई, बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

पवार-मोदी मुलाकात पर NCP को देनी पड़ रही सफाई, बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

file photo

मुंबई। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर मुलाकात के बाद एनसीपी को सफाई देनी पड़ती है। शनिवार को पवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की और इसकी तस्वीरे भी ट्विटर पर साझा की। इस बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। कुछ लोगों को महाराष्ट्र सरकार खतरे में नज़र आने लगी। अब एनसीपी ने दोनों नेताओं की मुलाकात पर आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है पत्रकारों को भेजे गए संदेश के मुताबि एनसीपी प्रवक्ता नवाब मालिक पवार और पीएम मोदी की मुलाकात के बारे में जानकारी देंगे।
दरअसल महाराष्ट्र की तीन दलो वाली सरकार के भविष्य को लेकर हर कोई आशंकित है। यह अनैतिक सरकार कब गिर जाएगा किसी को भरोसा नहीं है।इस लिए जब भी एनसीपी अध्यक्ष पवार और पीएम मोदी के बीच मुलाकात होती है तो तीन दलो में वाली सरकार में शामिल नेता घबरा जाते हैं। इस बाबत भाजपा के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि सरकार बनाने गिराने के लिए इस तरह खुलेआम मुलाकात नहीं होती। इन नेताओं के लिए गुपचुप मुलाकात कोई मुश्किल काम नहीं। इस लिए इस मुलाकात को लेकर कयास लगाना समझदारी नहीं होगी।

Exit mobile version