महाराष्ट्र के राज्यपाल और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार (29 अगस्त)सुबह मुंबई के प्रभादेवी स्थित प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में जाकर दर्शन किए। इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत किया गया। राधाकृष्णन का स्वागत मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन सदानंद सर्वंकर, कोषाध्यक्ष आचार्य पवन कुमार त्रिपाठी, माननीय ट्रस्टी महेश मुदलियार, मंदिर ट्रस्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीना पाटिल और डिप्टी सीईओ संजय राठौड़ ने किया। मंदिर ट्रस्ट की ओर से उन्हें सम्मानपूर्वक शाल भेंट की गई।
Governor of Maharashtra and National Democratic Alliance's vice-presidential candidate, C P Radhakrishnan, visited the Shri Siddhivinayak Ganapati Temple, Prabhadevi , Mumbai#Siddhivinayak #mumbai #GaneshChaturthi pic.twitter.com/34wNlFY6XY
— Free Press Journal (@fpjindia) August 29, 2025
इसके बाद उन्होंने पारंपरिक पूजा-अर्चना और आरती संपन्न की तथा गणपति बप्पा की प्रतिमा के सामने नमन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर ट्रस्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राधाकृष्णन ने श्रद्धापूर्वक पूजा की और भगवान श्री सिद्धिविनायक से देश और समाज की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का उत्साह भी देखने को मिला। राधाकृष्णन का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि एनडीए ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। ऐसे में उनका सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करना शुभ संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े:
भारत-जापान संबंधों का सफर: 1952 से ‘स्पेशल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप’ तक
जापान में पीएम मोदी का अनोखा स्वागत: जापानी महिला ने सुनाया राजस्थानी भजन!
बाढ़ प्रभावित इलाकों में ‘स्वर्णिम यादें’: पंजाब के मंत्रियों का वीडियो वायरल, कांग्रेस का हमला



