मीडिया में उड़ रही अफवाहों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विराम लगा दिया। कुछ समय से चर्चा थी की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का सियासत से मोहभंग हो गया है और वे राजनीति से संन्यास लेने की सोच रहे हैं। लेकिन उन्होंने इस संबंध उड़ हवाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि ऐसा उनका कोई इरादा नहीं है। वे राजनीति में बने रहेंगे। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ने मीडिया को भी नसीहत देते हुए कहा कि पत्रकारिता की जिम्मेदारी को अच्छी तरह से वहन किया जाना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनकी राजनीति से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। खबरों की रिपोर्टिंग करते हुए ऐसे मामलों पर जिम्मेदारी के साथ पत्रकारिता का कर्तव्य निर्वहन किया जाना चाहिए। उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि मैंने कहा था कि अगर मेरा काम पसंद आया होगा तो वे उन्हें वोट देंगे। इस बात में मैंने कहीं भी मेरे रिटायरमेंट को लेकर ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है। बावजूद इसके ऐसे खबरें जिम्मेदार पत्रकारिता को नहीं दर्शाती है।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की संन्यास लेने की खबर मीडिया में तब आई जब वे पिछले दिनों नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि लोग उन्हें तभी वोट देंगे जब उनको लगता है कि उन्हें वोट देना चाहिए। उन्होंने कहा था कि एक सीमा से अधिक किसी को संतुष्ट नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा था कि अगर मेरी जगह कोई और आता है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी। तब मै अपने काम में ज्यादा समय दे सकूंगा।
ये भी पढ़ें
रामनवमी पर सजी अयोध्या: तो साल के अंत तक गर्भगृह में विराजेंगे रामलला
“संभाजीनगर की घटना देख रहे हैं हर कोई…”: देवेंद्र फडणवीस की अपील !