ओडिशा: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, ‘भविष्य युद्ध में नहीं, बुद्ध में है’ 

भारत की समृद्ध विरासत का प्रतिबिंब है। ओडिशा में कदम कदम पर हमारी विरासत के दर्शन होते हैं।

ओडिशा: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, ‘भविष्य युद्ध में नहीं, बुद्ध में है’ 

The-future-is-not-in-war-but-in-Buddha-PM-Modi-gave-the-mantra-in-the-18th-Pravasi-Bharatiya-Divas-conferen

पीएम मोदी ओडिशा दौरे पर 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम पहुंचे| इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओडिशा के जिस धरती है पर हम लोग एकत्रित हुए वो भारत की समृद्ध विरासत का प्रतिबिंब है| इस अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी उपस्थित रहे| वही पीएम ने कहा कि सैकड़ों वर्ष पहले भी ओडिशा से हमारी व्यापारी कारोबारी लंबा सफर करके बाली, सुमात्रा, जावा जैसे स्थानों तक जाते थे|ओडिशा में आज भी बाली यात्रा का आयोजन होता है।

18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा ओडिशा में कदम कदम पर हमारी विरासत के दर्शन होते हैं। सैकड़ों वर्ष पहले भी ओडिशा से हमारी व्यापारी कारोबारी लंबा सफर करके बाली, सुमात्रा, जावा जैसे स्थानों तक जाते थे| ओडिशा में आज भी बाली यात्रा का आयोजन होता है।

इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि हर 2 साल में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन के माध्यम से विदेशों में रहने वाले भारतीय अपने देश में हो रही प्रगति और विकास को देख पाते हैं, अनुभव कर पाते हैं। आप सभी न केवल अपने जीवन की उपलब्धियों पर गर्व कर करते हैं, बल्कि विदेशों में हमारे लिए बढ़ते सम्मान का भी अनुभव करते हैं। वैश्विक युग में प्रवासी समुदाय का महत्व प्रत्येक वर्ष के साथ बढ़ता गया है।

उन्होंने कहा कि दुनिया में जब तलवार के जोर पर साम्राज्य बढ़ाने का दौर था, तब हमारे सम्राट अशोक ने यहां शांति का रास्ता चुना था। हमारी इस विरासत का ये वही बल है जिसकी प्रेरणा से आज भारत दुनिया को कह पाता है कि भविष्य युद्ध में नहीं है, बुद्ध में है। वही मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने कहा कि इस बार प्रवासी भारतीय दिवस की थीम ‘विकसित भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ है। आज मैं ओडिशा की धरती से सभी का अभिवादन करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने हमेशा भारतीय डायस्पोरा (भारतीय मूल) को भारत का राष्ट्रदूत माना है। मुझे बहुत खुशी होती है, जब पूरी दुनिया में आप सभी साथियों से मिलता हूं, आपसे बातचीत करता हूं। जो प्यार मुझे मिलता है, वो भूल नहीं सकता हूं। भारतीय जहां भी जाते हैं, वहां के समाज के साथ जुड़ जाते हैं। भारतीय जहां भी जाते हैं,  वहां के नियम और परंपरा का सम्मान करते हैं। हम पूरी ईमानदारी से उस देश की, उस समाज की सेवा करते हैं। इस सबके साथ ही हमारे दिल में भारत भी धड़कता रहता है।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों के लिए विशेष पर्यटक ट्रेन ‘प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई। दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन ने सफर शुरू किया। यह ट्रेन प्रवासी भारतीयों को तीन सप्ताह तक देशभर के कई पर्यटक और धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी।

यह भी पढ़ें-

47 साल बाद संभल के दंगा पीड़ितों को मिलेगा न्याय? 1978 दंगों के जांच के आदेश

Exit mobile version