26 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमक्राईमनामापाक की चाल है पहलगाम हमला: बिहार मंत्री संतोष सिंह का बयान!

पाक की चाल है पहलगाम हमला: बिहार मंत्री संतोष सिंह का बयान!

जम्मू-कश्मीर के युवा रोजगार और वहां के विकास के लिए काम कर रहे हैं, जो पाकिस्तान को अच्छा नहीं लग रहा है।

Google News Follow

Related

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान की सोची समझी रणनीति है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि पाकिस्तान अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होगा।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस घटना को लेकर गंभीर हैं। आतंकियों की इस कायराना हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गोली का जवाब गोली से ही दिया जाएगा। सरकार अपना काम कर रही है। जम्मू-कश्मीर के युवा रोजगार और वहां के विकास के लिए काम कर रहे हैं, जो पाकिस्तान को अच्छा नहीं लग रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवा आतंकियों के साथ रहने वाले नहीं हैं, वे अपने भविष्य के लिए काम करना चाहते हैं और कश्मीर देश का जन्नत रहे, इसके लिए काम करना चाहते हैं। पहलगाम की घटना पाकिस्तान की सोची समझी रणनीति है और उसको इसका जवाब मिलेगा। एक-एक खून के कतरे का हिसाब भारत लेगा।

मंत्री संतोष सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था को लेकर दिए गए बयान पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार और क्राइम पर ज्यादा जानकारी अपने माता-पिता से लेनी चाहिए। बिहार में सुशासन और भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की सरकार है, ऐसा बिहार के लोग मानते हैं। तेजस्वी यादव इसे मानें या नहीं मानें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

पश्चिम बंगाल में हाल के दिनों में भड़की हिंसा पर उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है, वहां कोई लोकतंत्र नहीं है, वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का तालिबानी फरमान का चलता है। वहां सीधे-सीधे राष्ट्रपति लगा देना चाहिए।

वहां के हिंदुओं के लिए अलग से व्यवस्था, अलग से बूथ, पढ़ने, रहने का अलग से मार्केट होना ही चाहिए। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने के बाद जितने बाहर के लोग हों, जितने टेररिस्ट हैं, जितने सरकार के पोषित गुंडे हैं, सब बाहर निकल जाएंगे। तभी बंगाल का कल्याण हो सकता है।”
यह भी पढ़ें-

UP: ताजमहल देख भावुक हुए JD वेंस, बोले – अद्भुत है भारत की धरोहर!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें