27 C
Mumbai
Sunday, December 14, 2025
होमन्यूज़ अपडेटकिरीट सोमैया ने कहा "शरद पवार परिवार दुनिया को पैसा कमाना सिखा...

किरीट सोमैया ने कहा “शरद पवार परिवार दुनिया को पैसा कमाना सिखा सकता है”?

पवार परिवार के प्रतापराव पवार की कंपनी 'न्यू स्टार इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड' ने बारह साल में एक भी कारोबार नहीं किया है। मार्च 2021 में अचानक 'सिराम इंस्टीट्यूट' के बैंक खाते से 435 करोड़ रुपये शरद पवार परिवार के प्रतापराव पवार की इस कंपनी में आ गए|

Google News Follow

Related

शरद पवार परिवार दुनिया को पैसा कमाना सिखा सकता है। कोविड काल के दौरान उन्होंने अपना रिकवरी बिजनेस शुरू किया| पवार परिवार के प्रतापराव पवार की कंपनी ‘न्यू स्टार इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड’ ने बारह साल में एक भी कारोबार नहीं किया है। मार्च 2021 में अचानक ‘सिराम इंस्टीट्यूट’ के बैंक खाते से 435 करोड़ रुपये शरद पवार परिवार के प्रतापराव पवार की इस कंपनी में आ गए|
क्या यह सीरम की ओर से कमीशन नहीं है? सोमैया ने ऐसा सवाल उठाते हुए कहा है कि वह दिल्ली जाकर इस मामले की पैरवी करेंगे| वह पिंपरी-चिंचवड़ में मीडिया से बात कर रहे थे|किरीट सोमैया ने कहा, शरद पवार का परिवार दुनिया को पैसा जमा करना सिखा सकता है|कोविड काल में शुरू हुआ वसूली का धंधा| ‘न्यू स्टार इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी का बारह साल में कोई मजबूत कारोबार नहीं रहा है। मार्च 2021 में अचानक सिरम इंस्टीट्यूट के बैंक खाते से 435 करोड़ रुपये शरद पवार परिवार के प्रतापराव पवार की कंपनी में आ गए|

इनका योगदान कितना है?केवल एक लाख तो क्या उसके खाते में जमा किया गया 435 करोड़ एक कमीशन है?यह सवाल सोमैया ने उठाया है और उन्होंने निगडी में पीएमआरडी में विधिवत आवेदन किया है| किरीट सोमैया ने कहा है कि वह दिल्ली जाकर इस मामले की पैरवी करेंगे|

यह भी पढ़ें-

राम मंदिर समारोह में क्यों शामिल नहीं हो रहे चारों शंकराचार्य? स्वामी निश्चलानंद बोले…!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,670फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें