Yahoo का सर्वे: लोकप्रियता के मायने में पीएम मोदी की ‘बादशाहत’ कायम

पांचवें स्थान पर पहुंचे राहुल गांधी, याहू के एक सर्वे में दावा  

Yahoo का सर्वे: लोकप्रियता के मायने में पीएम मोदी की ‘बादशाहत’ कायम
भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के मायने में एक बार फिर अपनी ‘बादशाहत’ बरक़रार है। जबकि दूसरे स्थान पर कोई राजनेता के बजाय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इस सर्वे में पांचवां स्थान मिला है। हालांकि, फ़िलहाल अपने दौरे और बयानबाजी से ममता बनर्जी तीसरे स्थान पर हैं।
बता दें कि सर्च इंजन याहू ( YAHOO) ने भारत में 2021 के सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले व्यक्तियों की एक लिस्ट जारी की है। जिसमें, पीएम मोदी पहले स्थान पर हैं, जबकि दूसरे स्थान पर क्रिकेटर विराट कोहली, तीसरे स्थान पर वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी चौथे स्थान पर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला और पांचवें स्थान कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैं ।
मोस्ट सर्च्ड पॉलटिशियन ऑफ़ 2021 की  कैटगरी में पीएम मोदी सबसे ऊपर हैं। वही, ममता बनर्जी पिछले साल की तुलना में इस साल अपनी स्थिति काफी सुधार की है, और वे दूसरे स्थान पर है। देखा जाए तो कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी हमेशा  किसी भी विषय पर ‘राजनीति’ करते रहते हैं,लेकिन वे इस सर्वे में तीसरे स्थान पर हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

इसी तरह, न्यूज मेकर कैटेगरी में  किसान आंदोलन नंबर एक रहा, जबकि अभिनेता शाहरुख़ खान का बेटा आर्यन खान की ड्रग्स से जुड़ा केस दूसरे स्थान पर रहा, वहीं, केंद्रीय बजट, राज कुंद्रा एडल्स वीडियो केस और कोरोना से ठीक हुए व्यक्तियों में  ब्लैक फंगस केस क्रमश:  तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। इसके अलावा मोस्ट मेल सर्च  सेलेब्रिटी कैटगरी में पहले स्थान पर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ल और दूसरे स्थान पर बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान रहे। जबकि  साऊथ अभिनेता अल्लू अर्जुन, दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार, दिवंगत दिलीप कुमार क्रमशः  तीसरे, चौथे और पांचवें  पायदान पर रहे।

फीमेल कैटगरी में अभिनेत्री करीना कपूर टॉप पर रही, जबकि कैटरीना कैफ दूसरे स्थान पर रहीं। इसके आलावा प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण क्रमशः तीसरा स्थान, चौथा स्थान और पांचवे स्थान पर मौजूदगी दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें

2024 के लिए गुलाम नबी आजाद की बड़ी ‘भविष्यवाणी’, नहीं जीत सकती कांग्रेस

कांग्रेस से अलग गठबंधन,बीजेपी की मदद: नाना पटोले ने ममता पर साधा निशाना

Exit mobile version