24 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियाअतीक के कब्जे से मुक्त जमीन पर बनेगा 76 पीएम आवास, आए इतने...

अतीक के कब्जे से मुक्त जमीन पर बनेगा 76 पीएम आवास, आए इतने आवेदन       

अतीक अहमद के कब्जे से ली गई जमीन पर प्रधानमंत्री आवास बनाया जाएगा। जिसमें 76 फ़्लैट होंगे। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है।     

Google News Follow

Related

अतीक अहमद अब अतीत बन चुका है। मेडिकल जांच के दौरान तीन हमलावरों अतीक और उसके भाई को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान अतीक और उसका भाई अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे तभी तीन हमलावरों ने पत्रकार बनकर आये और दोनों माफिया भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी जारी कर दी, जिसके बाद दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। अब खबर आ रही है कि अतीक अहमद के कब्जे से ली गई जमीन पर प्रधानमंत्री आवास बनाया जाएगा। जिसमें 76 फ़्लैट होंगे। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगले वित्त वर्ष में आवासों का आवंटन करने का कार्य शुरू हो जाएगा। यह तीन मंजिला इमारत होगी।एक ब्लाक में 36 घर होंगे। जबकि एक अन्य ब्लाक में 40 घर होगा। बताया जा रहा है कि 76 आवासों के लिए छह हजार से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन आये हैं। इतना ही नहीं प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी को 3 करोड़ ज्यादा  मनी गारंटी के रूप में मिला है। इन घरों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा।
 बताया जा रहा है कि लाभार्थियों को इस आवास के लिए 3.50 लाख रुपये चुकाने होंगे। जबकि जिन लोगों को आवास नहीं मिलेगा उनकी गारंटी मनी वापस की जाएगी। बताया जा रहा है कि छह हजार आवेदन में से दो हजार आवेदन आवंटन करने योग्य है। इस इमारत का निर्माण प्रयागराज के पश्चिम सीट  के तहत किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस सीट से अतीक अहमद पांच बार विधायक रह चुका है। जबकि फूलपुर सीट से सांसद रह चुका था।
ये भी पढ़ें             

Jiah suicide case: सबूत के अभाव में सूरज पंचोली बरी, जाने CBI कोर्ट ने क्या कहा?  

अकोला: मेलघाट टाइगर रिजर्व में बुद्धपूर्णिमा पशुगणना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से

बिहार में जदयू नेता कैलाश महतो की गोली मारकर हत्या​ ​​! 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें