अतीक अहमद अब अतीत बन चुका है। मेडिकल जांच के दौरान तीन हमलावरों अतीक और उसके भाई को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान अतीक और उसका भाई अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे तभी तीन हमलावरों ने पत्रकार बनकर आये और दोनों माफिया भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी जारी कर दी, जिसके बाद दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। अब खबर आ रही है कि अतीक अहमद के कब्जे से ली गई जमीन पर प्रधानमंत्री आवास बनाया जाएगा। जिसमें 76 फ़्लैट होंगे। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगले वित्त वर्ष में आवासों का आवंटन करने का कार्य शुरू हो जाएगा। यह तीन मंजिला इमारत होगी।एक ब्लाक में 36 घर होंगे। जबकि एक अन्य ब्लाक में 40 घर होगा। बताया जा रहा है कि 76 आवासों के लिए छह हजार से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन आये हैं। इतना ही नहीं प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी को 3 करोड़ ज्यादा मनी गारंटी के रूप में मिला है। इन घरों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि लाभार्थियों को इस आवास के लिए 3.50 लाख रुपये चुकाने होंगे। जबकि जिन लोगों को आवास नहीं मिलेगा उनकी गारंटी मनी वापस की जाएगी। बताया जा रहा है कि छह हजार आवेदन में से दो हजार आवेदन आवंटन करने योग्य है। इस इमारत का निर्माण प्रयागराज के पश्चिम सीट के तहत किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस सीट से अतीक अहमद पांच बार विधायक रह चुका है। जबकि फूलपुर सीट से सांसद रह चुका था।
ये भी पढ़ें
Jiah suicide case: सबूत के अभाव में सूरज पंचोली बरी, जाने CBI कोर्ट ने क्या कहा?
अकोला: मेलघाट टाइगर रिजर्व में बुद्धपूर्णिमा पशुगणना, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से