22 C
Mumbai
Thursday, December 25, 2025
होमन्यूज़ अपडेटस्वातंत्र्यवीर सावरकर को पीएम मोदी और अमित शाह की श्रद्धांजलि

स्वातंत्र्यवीर सावरकर को पीएम मोदी और अमित शाह की श्रद्धांजलि

कहा- 'भारत माता के सच्चे सपूत'

Google News Follow

Related

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके अदम्य साहस तथा देशभक्ति को याद किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारत माता के सच्चे सपूत वीर सावरकर को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। विदेशी हुकूमत की कठोर से कठोर यातनाएं भी मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण भाव को डिगा नहीं पाईं। आजादी के आंदोलन में उनके अदम्य साहस और संघर्ष की गाथा को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। देश के लिए उनका त्याग और समर्पण विकसित भारत के निर्माण में भी पथ-प्रदर्शक बना रहेगा।”

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए साहस और संयम की पराकाष्ठा पार करने वाले स्वातंत्र्यवीर सावरकर ने राष्ट्रहित को अखिल भारतीय चेतना बनाने में अविस्मरणीय योगदान दिया। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम को अपनी लेखनी से ऐतिहासिक बनाने वाले सावरकर जी की मातृभूमि के प्रति निष्ठा और समर्पण को अंग्रेजों की कठिन यातनाएँ भी डिगा न सकीं। भारतीय समाज को अस्पृश्यता के दंश से मुक्त कर एकता के मजबूत सूत्र में पिरोने हेतु आजीवन समर्पित वीर सावरकर जी को उनकी जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटिशः नमन।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, “प्रखर क्रांतिकारी एवं विचारक स्वातंत्र्य वीर सावरकर की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण एवं नमन करता हूं। उनका अदम्य साहस, राष्ट्र के प्रति समर्पण और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान प्रेरणादायी है। उनकी विचारशीलता और राष्ट्रनिष्ठा देशवासियों के लिए अनुकरणीय है।”

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीर सावरकर को “भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, मां भारती के अमर सपूत” बताते हुए कहा, “उनका संघर्षमय जीवन हम सभी को राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।” उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें “मां भारती के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी नेता, ओजस्वी वक्ता एवं समर्पित समाज सुधारक” करार देते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “देशभक्ति से ओत-प्रोत आपके विचार हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरणा देते रहेंगे।”

इस प्रकार, देशभर के कई नेताओं ने वीर सावरकर की जयंती पर उनके साहस, समर्पण और देशभक्ति को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें:

नामीबिया नए एफएनबी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा!

Mumbai Airport: 33 साल से अवैध रूप से भारत में रह रही थी, बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार

तमिल-कन्नड़ विवाद: “कन्नड़ भाषा तमिल से उत्पन्न हुई”

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,579फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें