अयोध्या दौरे के दौरान पीएम मोदी जब मीरा मांझी के घर पहुंचे तो उनका परिवार खुद अचम्भा हो गया। एक दलित के घर जाकर जब पीएम मोदी ने चाय पी तो यह खबर सुर्खी बन गई। उन्हें बस एक घंटा पहले बताया गया था कि उनके यहां एक बड़े नेता आ रहे हैं। मीरा ने बातचीत में कहा कि उनके घर भगवान आ गए। ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिए पीएम मोदी मीरा मांझी के घर क्यों गए।
उत्तर प्रदेश | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अयोध्या दौरे के दौरान उज्ज्वला लाभार्थी के घर पर चाय पी। pic.twitter.com/7cmjr03rQB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
दरअसल, पीएम मोदी केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना की दस लाख करोड़वीं लाभर्थी मीरा मांझी से मिले। मीरा को यह नहीं बताया गया था कि उनके घर पर पीएम मोदी आने वाले है। हालांकि जब पीएम मोदी उनके घर पहुंचे तो उनके घर के सभी सदस्यों से मिले। मीरा के घर में उनके पति और दो बच्चे और सास ससुर शामिल। इस दौरान पीएम मोदी ने मीरा से पूछा कि उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही काउ कौन योजना का लाभ मिल रहा है। जिस पर उन्होंने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ मिला है, उज्जवला योजना के सिलेंडर भी मिला। इसके अलावा फ्री पानी की भी सुविधा मिल रही है।
इस दौरान, मीरा ने पीएम मोदी को अपने हाथों से बनाई चाय भी पिलाई। जब उनसे पूछा गया कि इसके बाद पीएम मोदी ने क्या पूछा तो उन्होंने कहा कि चाय तो अच्छी है लेकिन मीठी है। इस समय पीएम मोदी के मीरा के घर पहुंचने पर बच्चों की भीड़ लग गई। पीएम मोदी उनके साथ फोटो भी खिचवाई. साथ उन्होंने कई बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिया। पत्रकारों से बातचीत में मीरा बहुत ही खुश नजर और बताया कि मेरे घर तो भगवान ही आ गए।
ये भी पढ़ें
न भूतो न भविष्यति…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो, दी अयोध्यवासियों को कई सौगात!
पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन
जेएनयू यूनिवर्सिटी की दीवार पर लगा विवादित नारा; कांग्रेस संगठन का नाम!