25 C
Mumbai
Saturday, January 17, 2026
होमधर्म संस्कृति“जो खुद के दम पर लड़ता है, उसका पलड़ा हमेशा भारी होता...

“जो खुद के दम पर लड़ता है, उसका पलड़ा हमेशा भारी होता है”

INS विक्रांत पर जवानों संग दिवाली मनाकर बोले पीएम मोदी

Google News Follow

Related

देशभर में दीपावली की रौनक के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार भी अपनी परंपरा निभाते हुए सीमा के रक्षकों के साथ त्योहार मनाया। सोमवार (20 अक्तूबर)को पीएम मोदी ने गोवा और करवार तट पर स्थित INS विक्रांत का दौरा किया और भारतीय नौसेना के वीर जवानों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा,“जब दुश्मन सामने हो, युद्ध की आशंका हो, ऐसे में जिसके पास खुद के दम पर लड़ने का साहस होता है, उसका पलड़ा हमेशा भारी रहता है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह दुनिया की सबसे अनुशासित और मजबूत सेनाओं में से एक है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के अभूतपूर्व समन्वय ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके सामने सागर की असीम ऊर्जा है और पीछे मां भारती के वीर सपूत, यह दृश्य दिवाली के पवित्र पर्व को और भी अद्भुत बना देता है। उन्होंने कहा, “समुद्र पर सूर्य की किरणें और सैनिकों द्वारा जलाए गए दीप मिलकर दिवाली की ऐसी चमक पैदा कर रहे हैं जो भारत की शक्ति, आत्मविश्वास और गौरव का प्रतीक है।” पीएम मोदी ने बताया कि बीती रात उन्होंने नौसेना के जवानों को देशभक्ति के गीत गाते हुए और ऑपरेशन सिंदूर के अनुभव साझा करते हुए देखा। उन्होंने कहा, “बड़े जहाज, विमान या पनडुब्बियां जरूर प्रभावशाली हैं, लेकिन असली ताकत उन्हें चलाने वाले जवानों में है।”

प्रधानमंत्री ने जवानों की वीरता और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनके पराक्रम के कारण ही देश ने बीते वर्षों में एक और बड़ी जीत हासिल की है,“यह जीत है माओवादी आतंक के खात्मे की।” उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों के अनुशासन, प्रतिबद्धता और त्याग ने देश में शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त किया है।उन्होंने जोड़ा,“मां भारती के ऐसे बेटों पर हर भारतवासी को गर्व है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का लक्ष्य अब दुनिया के शीर्ष रक्षा निर्यातक देशों में शामिल होना है।उन्होंने कहा, “पिछले एक दशक में हमारी सेनाओं ने हजारों वस्तुओं की सूची बनाई है जिन्हें अब बाहर से नहीं मंगाया जाएगा। हम तेजी से आत्मनिर्भर रक्षा उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

उन्होंने भारतीय नौसेना के साहस और भारतीय वायुसेना के कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा,“भारतीय नौसेना द्वारा पैदा किया गया भय, वायुसेना द्वारा दिखाया गया अद्भुत कौशल और थलसेना की जाबांजी तीनों सेनाओं के जबरदस्त समन्वय ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को रिकॉर्ड समय में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि वह दीपावली का यह पर्व देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के बीच मना रहे हैं। उन्होंने जवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “भारत की शक्ति, उसके सैनिकों की निष्ठा और आत्मनिर्भरता की भावना यही हमारी असली रोशनी है। इसी रोशनी से भारत का भविष्य जगमगाएगा।”

यह भी पढ़ें:

वांगचुक के हिंसक आंदोलन के बाद केंद्र ने फिर शुरू की लद्दाख पर बातचीत!

“पुतिन चाहें तो यूक्रेन को बर्बाद कर देंगे” जेलेंस्की की मांग पर भड़के ट्रंप !

“…सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे”: पीएम मोदी ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,408फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें