28 C
Mumbai
Thursday, January 22, 2026
होमराजनीतिदिल्ली-एनसीआर को नई सौगात, पीएम मोदी करेंगे 11 हजार करोड़ परियोजनाओं का...

दिल्ली-एनसीआर को नई सौगात, पीएम मोदी करेंगे 11 हजार करोड़ परियोजनाओं का उद्घाटन!

Google News Follow

Related

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार(16 अगस्त) को राजधानी दिल्ली में करीब 11,000 करोड़ रुपये की दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे रोहिणी में आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री मोदी जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

उद्घाटन होने वाली परियोजनाओं में दिल्ली खंड का द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) शामिल हैं। इन परियोजनाओं का मकसद दिल्ली व एनसीआर के यातायात को सुगम बनाना, यात्रा समय घटाना और राजधानी को जाम से राहत दिलाना है। साथ ही यह प्रधानमंत्री मोदी के उस विजन का हिस्सा है, जिसमें देशभर में विश्वस्तरीय अवसंरचना का निर्माण कर नागरिकों को बेहतर गतिशीलता उपलब्ध कराई जा रही है।

द्वारका एक्सप्रेसवे (दिल्ली खंड)
इस खंड की लंबाई 10.1 किलोमीटर है और इसे बनाने में करीब 5,360 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह हिस्सा यशोभूमि, दिल्ली मेट्रो की ब्लू व ऑरेंज लाइन, प्रस्तावित बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को जोड़ते हुए बहु-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। पहले पैकेज में शिव मूर्ति इंटरसेक्शन से द्वारका सेक्टर-21 के रोड अंडर ब्रिज तक 5.9 किमी का हिस्सा शामिल है। दूसरे पैकेज में द्वारका सेक्टर-21 आरयूबी से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 4.2 किमी का हिस्सा है, जो सीधे यूईआर-2 से जुड़ेगा।

गौरतलब है कि द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किमी लंबा हरियाणा खंड प्रधानमंत्री मोदी पहले ही मार्च 2024 में राष्ट्र को समर्पित कर चुके हैं।

अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2)
प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के अलीपुर से दिघांव कलां तक के हिस्से और बहादुरगढ़-सोनीपत को जोड़ने वाले लिंक मार्गों का भी उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना पर करीब 5,580 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
यह मार्ग दिल्ली की इनर व आउटर रिंग रोड, मुकर्बा चौक, धौला कुआं और एनएच-09 पर यातायात का दबाव कम करेगा। नए स्पर मार्गों से बहादुरगढ़ और सोनीपत तक सीधी पहुंच मिलेगी, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों से संपर्क मजबूत होगा, माल परिवहन तेज होगा और दिल्ली के भीतर ट्रैफिक का बोझ घटेगा।

इन दोनों परियोजनाओं से दिल्ली और एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। नई सड़कें जहां सफर को आरामदायक बनाएंगी, वहीं राजधानी की प्रमुख सड़कों पर भीड़भाड़ कम होगी। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

प्रीमियर लीग: लिवरपूल ने बोर्नमाउथ को 4-2 से हराया

भारत लौटते ही पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे शुभांशु शुक्ला !

अलास्का सम्मेलन में पुतिन के 5 संदेश!

 बिहार के गोपालगंज में शराब तस्करों का हमला, होमगार्ड जवान की मौत!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,375फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
288,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें