प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। बताया जा रहा है कि 36,230 करोड़ रुपये की लागत से बने इस छह लेन वाले एक्सप्रेस वे को उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे है। देखा जाए तो पीएम मोदी पिछले दो माह से लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं एक बाद एक परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अगले कुछ दिनों में चार बार उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 8 सप्ताह में 6 बार पूर्वांचल का दौरा कर चुके हैं। अब अगले कुछ दिनों में एक बार फिर उत्तर प्रदेश को चुनावी रंग में रंगने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि दस दिन में 4 बार उत्तर प्रदेश का दौरा करने वाले है। जबकि आज यानी शनिवार को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे। 21 तारीख को प्रयागराज में भी एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा 23 दिसंबर को वाराणसी में मेयरों को संबोधित करेंगे। वहीं, 28 दिसंबर को कानपुर में जनसभा को सम्बोधित करने वाले है।
जन विश्वास यात्रा से BJP विरोधियों को देगी मात, कल UP में जुटेंगे दिग्गज
दिल्ली में OMICRON के केस बढ़े, नए साल के जश्न से बचने की सलाह