नई दिल्ली, 28 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें संस्करण में देशवासियों से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) पर खादी उत्पाद खरीदने और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा देने की अपील की।
पीएम मोदी ने कहा, “2 अक्टूबर को कोई न कोई खादी प्रोडक्ट जरूर खरीदें। गर्व से कहें- ये स्वदेशी हैं। इसे सोशल मीडिया पर ‘वोकल फॉर लोकल’ के साथ साझा भी करें।” उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा स्वदेशी को अपनाने पर बल दिया और खादी को स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक बनाया। आजादी के बाद इसकी रौनक जरूर कम हो गई थी, लेकिन पिछले 11 सालों में खादी के प्रति लोगों का आकर्षण तेजी से बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने बताया कि हाल के वर्षों में खादी की बिक्री में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खादी की तरह ही देश के हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट सेक्टर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जब परंपरा और इनोवेशन साथ आते हैं तो अद्भुत नतीजे सामने आते हैं।
इस दौरान उन्होंने कई प्रेरणादायक उदाहरण भी साझा किए। झारखंड के आशीष सत्यव्रत साहू का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने ‘जोहारग्राम’ ब्रांड के जरिए आदिवासी बुनाई और परिधानों को ग्लोबल रैंप तक पहुंचाया। उनके प्रयासों से झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर अब विदेशों तक पहचानी जा रही है।
तमिलनाडु के ‘याझ नेचुरल्स’ की पहल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अशोक जगदीशन और प्रेम सेल्वराज ने कॉरपोरेट नौकरी छोड़कर घास और केले के रेशे से फाइबर व योगा मैट बनाए। उन्होंने हर्बल रंगों से कपड़े रंगे और 200 परिवारों को ट्रेनिंग देकर रोजगार उपलब्ध कराया।
इसी तरह बिहार के मधुबनी जिले की स्वीटी कुमारी के ‘संकल्प क्रिएशन’ की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने मिथिला पेंटिंग को आजीविका का साधन बनाया है। आज उनके साथ 500 से अधिक ग्रामीण महिलाएं जुड़कर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ये सफलता की गाथाएं सिखाती हैं कि हमारी परंपराओं में आय के अनगिनत साधन छिपे हैं। अगर इरादा पक्का हो, तो सफलता दूर नहीं।” पीएम मोदी की इस अपील को लेकर उम्मीद है कि आगामी गांधी जयंती पर देशभर में खादी और स्थानीय उत्पादों की खरीद में खासा इजाफा होगा।
यह भी पढ़ें:
चैम्पियन बॉक्सर मैरी कॉम के घर पर चोरी !
मुंबई में वार्षिक वर्षा 112% !
स्काई न्यूज ने एप्सटीन फाइलों में मस्क का बताया जिक्र; भड़के एलन मस्क!



