Officials at Bhatinda Airport tell ANI that PM Modi on his return to Bhatinda airport told officials there,“Apne CM ko thanks kehna, ki mein Bhatinda airport tak zinda laut paaya.” pic.twitter.com/GLBAhBhgL6
— ANI (@ANI) January 5, 2022
बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी की फिरोजपुर में एक रैली थी। इस दौरान पीएम मोदी को राज्य को कई सौगात देने वाले थे, लेकिन ख़राब मौसम की वजह से पीएम मोदी का काफिला सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक की ओर जा रहा था, जहां हुसैनीवाला वाला मार्ग में एक फ्लाईओवर पर प्रदर्शनकारियों ने रास्ता जाम कर रखा था। जिसकी वजह से पीएम मोदी का काफिला यहां लगभग 20 मिनट तक फंसा रहा। इस घटना के बाद पीएम मोदी का काफिला वापस भटिंडा एयरपोर्ट पर लौट आया।
It is sad that PM’s visit to launch development projects worth thousands of crores for Punjab was disrupted… State Police was instructed to prevent people from attending the rally…CM Channi refused to get on phone to either address the matter or solve it: BJP chief JP Nadda pic.twitter.com/x1GMIn7Wj6
— ANI (@ANI) January 5, 2022
जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी हजारों करोड़ों रूपये की परियोजनाओं की लॉन्च करने जा रहे थे जिसमें खलल डाला गया ,लेकिन पंजाब सरकार की इस ओछी मानसिकता को बीजेपी सफल नहीं होने देगी। बीजेपी अपना प्रयास जारी रखेगी।
कालीचरण के बाद मुरारी बापू का महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित बयान