28 C
Mumbai
Thursday, December 18, 2025
होमदेश दुनियाबिहार से पीएम मोदी का संदेश: भारत ने अभी एक तीर छोड़ा!

बिहार से पीएम मोदी का संदेश: भारत ने अभी एक तीर छोड़ा!

बिहार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया ने अभी ऑपरेशन सिंदूर में भारत की ताकत का केवल एक छोटा सा हिस्सा देखा है| 

Google News Follow

Related

बिहार में प्रधानमंत्री  के 2 दिवसीय दौरे का आज दूसरा दिन है| पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं| इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के लोगों को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की और सबको प्रणाम किया|
इस दौरान पीएम मोदी ने आप सबहीं के प्रणाम कहकर अपने भाषण की शुरुआत की| पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज उन्हें बिहार के विकास को नई गति देने का सौभाग्य मिला है| उन्होंने सभा में मौजूद भीड़ के प्यार और अभिवादन के लिए आभार व्यक्त किया। पीएम ने रैली में इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति पर खुशी जाहिर की|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोहतास के बिक्रमगंज से प्रदेश को 48500 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है| वहीं इसके बाद पीएम मोदी ने बिहार के लोगों को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की और सबको प्रणाम किया| इस दौरान पीएम मोदी ने आप सबहीं के प्रणाम कहकर अपने भाषण की शुरुआत की|

पीएम मोदी ने गुरुवार को बिहार दौरे के पहले दिन पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया| वहीं इसके अलावा बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी किया| पटना इसके बाद पटना में पीएम मोदी का रोड शो हुआ, जो करीब एक घंटे तक चला| वहीं पीएम मोदी आज बिहार दौरे के दूसरे दिन रोहतास के बिक्रमगंज से प्रदेश को करीब 48500 करोड़ की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं| वहीं इस दौरान पीएम मोदी बिक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे|
पीएम मोदी ने बिहार के रोहतास के बिक्रमगंज से पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क, गोपालगंज में चार लेन एलिवेटेड (लागत 249 करोड़), सासाराम से अनुग्रह नारायण रोड तक ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग, सोन नगर-मुहम्मद गंज के बीच तीसरी रेल लाइन, जहानाबाद में छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर का निर्माण, और कजरट नवाडीह से सोननगर के बीच तीसरी लाइन का उद्घाटन किया|
वहीं पीएम मोदी ने नवीनगर में फेज-दो के तहत 800 मेगावाट की तीन बिजली इकाई, एनएच-922 पर बक्सर और भरौली के बीच गंगा पुल, रामनगर-कच्ची दरगाह एनएच 119 डी (लागत 1083 करोड़), हार्डिंग पार्क, पटना में 5 टर्मिनल का रेलवे प्लेटफॉर्म, एनएच-119 ए के पटना-आरा-सासाराम खंड को चार लेन बनाना, और एनएच-319 बी के वाराणसी-रांची-कोलकाता को छह लेन सड़क योजना का शिलान्यास किया|

वही,  संबोधित करते हुए कहा, सासाराम की धरती के नाम में राम है। सासाराम के लोग जानते हैं भगवान राम और उनकी नीति क्या थी – प्राण जाए पर वचन न जाए। प्रभु राम की नीति नए भारत की नीति बन गई है। पहलगाम में जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला हुआ, जिसमें कई निर्दोष मारे गए थे। इस घटना के बाद मैंने बिहार की धरती से देश को वादा किया था कि आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिटा दिया जाएगा। आज मैं अपने वचन को पूरा करके बिहार आया हूं|
रोहतास के बिक्रमगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया ने अभी ऑपरेशन सिंदूर में भारत की ताकत का केवल एक छोटा सा हिस्सा देखा है|  भारत ने तो अभी सिर्फ अपने तरकश का एक तीर छोड़ा है| आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है| अगर आतंकवाद फिर से सिर उठाएगा, तो भारत उसे बिल से खींचकर नष्ट कर देगा|

यह भी पढ़ें-

ऑपरेशन सिंदूर: मोदी बोले​ – दुश्मनों को मिट्टी में मिला दिया!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,635फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें