अविश्वास प्रस्ताव: PM मोदी की सही साबित हुई भविष्यवाणी” फिर…  

2019 में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को कहा था कि इतनी तैयारी करो की 2023 में भी  अविश्वास प्रस्ताव लाओ . 

अविश्वास प्रस्ताव: PM मोदी की सही साबित हुई भविष्यवाणी” फिर…    

पीएम नरेंद्र मोदी की 2018 में गई भविष्यवाणी सही साबित हुई। संसद में दिया गया उनका भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहा है। अब इसी मसले को लेकर विपक्ष के दल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह चार साल पुराना है। जिसमें पीएम मोदी ने 2023 में भी अविश्वास प्रस्ताव लाने की भविष्यवाणी की थी।

गौरतलब है कि 2018 में किसानों से जुड़े तीन बिल के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इस पर संसद में करीब 11 घंटे बहस हुई थी। बहस के बाद वोटिंग भी हुई थी, जिसमें विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव हार गया था। उस अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 126 वोट और जबकि  खिलाफ 325 वोट पड़े थे।  यह लड़ाई मोदी सरकार ने आसानी से जीत ली थी।
तब अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने 2018 में कहा था कि विपक्ष 2023 में फिर से  लाने की कोशिश करे। इससे जुड़ा बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें पीएम मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष पर हमला बोल रहे हैं। अपनी भविष्यवाणी मेंब पीएम मोदी ने कहा था कि  मई  आपको शुभकामनाएं देता हूं कि आप इतनी तैयारी करो कि 2023 में भी फिर आपको अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ें।
जिस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम पर हमला बोला था। जिसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने  कहा था कि ये हमारा सेवा का समर्पण भाव है, अहंकार का परिणाम है कि आप 400 से 40 पर आ गए। यह हमारी सेवा भाव की नीति है। इसलिए हम 2 से यहां तक पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें

 

मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष लाएगा अविश्वास प्रस्ताव? चर्चा हुई तेज      

कांग्रेस का PM उम्मीदवारी पीछे हटना”त्याग” है या राजनीति रणनीति      

Exit mobile version